नवादा : अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी गांव में अश्लील हरकत का विरोध करने पर मनचलों ने एक युवती की जम कर पिटाई कर दी. इससे जख्मी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवती ने बताया कि स्कूल आने के दौरान गांव के ही पंकज कुमार, मंटू कुमार, प्रभाकर कुमार, चंदन कुमार तथा सरुण कुमार उसके साथ अक्सर अश्लील हरकत करते थे़ कभी मोबाइल से फोटो खींचता था, तो कभी अश्लील हरकत किया करता था. गुरुवार रात शौच से लौटने के दौरान रास्ते में उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर उनलोगों ने पिटाई कर दी. शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तब वेलाेग भाग गये. पीड़िता के फर्द ब्यान पर अकबरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पंकज, मंटू, प्रभाकर चंदन तथा सरुण को अभियुक्त बनाया गया है.