महिला के बेटे को किया पुलिस के हवाले
Advertisement
गया की फतेहपुर में रहनेवाले मुन्नी पर लगाया आरोप
महिला के बेटे को किया पुलिस के हवाले सिरदला : घघट पंचायत के जिरवातरी मुसहरी गांव की महिलाओं ने लाखों रुपये की ठगी किये जाने से संबंधित मामला गुरुवार को सिरदला थाने में दर्ज कराया है.बताया जाता है कि गया जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के समदा गांव निवासी राजू चौहान की पत्नी मुन्नी देवी ने […]
सिरदला : घघट पंचायत के जिरवातरी मुसहरी गांव की महिलाओं ने लाखों रुपये की ठगी किये जाने से संबंधित मामला गुरुवार को सिरदला थाने में दर्ज कराया है.बताया जाता है कि गया जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के समदा गांव निवासी राजू चौहान की पत्नी मुन्नी देवी ने महिलाओं के खाते पर 10 लाख रुपये दिलाने के नाम पर ठगी की है. पैसे लेकर फरार हुई मुन्नी ने महिलाओं से दोबारा संपर्क नहीं किया. गुरुवार को मुन्नी देवी के पुत्र बीरू चौहान ऑटो लेकर जिरवातरी गांव पहुंचा था.
उसे देख कर महिलाएं आक्रोशित हो गयी हैं, और उसे पकड़ कर सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित महिला किरण देवी ने बताया कि एक माह के अंदर मुन्नी देवी ने उससे एक लाख 87 हजार 400 सौ रुपये, बुतुल देवी से एक लाख 87 हजार 400 रुपये, मुन्नी देवी से एक लाख 30 हजार, शांति देवी से एक लाख 30 हजार,प्रविंदा देवी से एक लाख 50 हजार, आनो देवी से 30 हजार रुपये, साबो देवी से 40 हजार रुपये, उर्मिला देवी से 24 हजार रुपये, बिंदी देवी से 25 हजार रुपये,
शारदा देवी से 15 हजार रुपये, रजमतिया देवी से 15 हजार रुपये, रजंती से सात हजार रुपये, सुमित्रा देवी से 12 हजार रुपये और बेदामी देवी से एक लाख 15 हजार रुपये लिये जाने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि ठगी करनेवाली महिला गया जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के समदा गांव की रहनेवाली है.सीमावर्ती फतेहपुर थानाध्यक्ष से संपर्क कर मामले की छानबीन की जा रही है.
नेता दिखा रहे पानी के सपने अफसर अब तक ढूंढ़ रहे राह
चापाकल के लिए विभाग को लिखेंगे बीडीओ साहब
पानी के लिए टोपा पहाड़ी गांव के लोगों के बीच मंगलवार को मारपीट हो गयी थी. लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बीडीओ को भी घटना व उसके कारणों से अवगत कराया गया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए पीएचईडी विभाग को लिखेंगे. पंचायत में पानी के लिए मारामारी है. जनप्रतिनिधि के पास कोई फंड नहीं है. पानी की व्यवस्था के लिए प्रखंड मुख्यालय को सूचित किया गया है. लेकिन, अब तक कुछ नहीं हुआ.
प्रदीप साव,मुखिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement