हत्या के विरोध में आज बंद रहेगा कौआकोल
Advertisement
”पुलिस-राजनेता गठजोड़ का रिजल्ट है हत्याकांड”
हत्या के विरोध में आज बंद रहेगा कौआकोल नवादा : भाकपा माले द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नवादा एसपी का पुतला फूंका गया. कार्यकर्ता ने पैदल मार्च कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचे. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख व घायल परिवार को ₹पांच लाख रुपये […]
नवादा : भाकपा माले द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नवादा एसपी का पुतला फूंका गया. कार्यकर्ता ने पैदल मार्च कर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचे. सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख व घायल परिवार को ₹पांच लाख रुपये का मुआवजा व मृतक के परिजन के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की.
स्थानीय थाना प्रभारी एवं एसपी-डीएम को हत्या का जिम्मेदार मानते हुए बर्खास्त करते हुए 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी़ जिला सचिव नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले में बढ़ रहे दलितों की हत्या व गरीबों पर जुल्म पर तत्काल रोक लगायी जाये .मुंद्रिका मांझी की हत्या शराब माफिया व पुलिस और राजनेता के गठजोड़ का परिणाम है. इस घटना के खिलाफ गुरुवार को कौआकोल बंद का आह्वान करते हुए उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement