वाहन चोर गिरोह ने उड़ा दी लोगों की नींद
10 Nov, 2017 7:24 am
विज्ञापन
पुलिस की पैट्रोलिंग पर उठ रहीं अंगुलियां पकरीबरावां : थाना क्षेत्र में इन दिनों चार पहिये वाहनों की चोरी करनेवाले चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. गौरतलब हो कि पकरीबरावां के देवी मंदिर के समीप देर रात को चोरों द्वारा हरि विश्वकर्मा के मकान के समीप से उनकी बोलेरो नंबर बीआर 2748 की चोरी कर […]
विज्ञापन
पुलिस की पैट्रोलिंग पर उठ रहीं अंगुलियां
पकरीबरावां : थाना क्षेत्र में इन दिनों चार पहिये वाहनों की चोरी करनेवाले चोर गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं. गौरतलब हो कि पकरीबरावां के देवी मंदिर के समीप देर रात को चोरों द्वारा हरि विश्वकर्मा के मकान के समीप से उनकी बोलेरो नंबर बीआर 2748 की चोरी कर ली गयी़ चोरों ने गाड़ी का दरवाजा तोड़ दिया था़ इसके बाद वाहन को वे लोग लेकर भागने लगे कि वाहन बीच सड़क पर आकर बंद हो गयी.
इसी दौरान विपरीत दिशा से ट्रक आ गया. बोलेरो को साइड देने के लिए हॉर्न बजाया गया़ जवाब नहीं मिलने पर ट्रक चालक उतरा, तो चोर वाहन छोड़ कर भागने लगे. तब जाकर लोगों को इसकी खबर लगी. इस संदर्भ में हरी विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की सूचना स्थानीय थाना को मौखिक रूप से दी गयी है़ बतादें कि मुख्यालय में पिछले वर्षों से ही लगातार बोलेरो व ट्रैक्टर चोरी की घटना घट रही है. गत वर्ष ही बस स्टैंड निवासी जमुना लाल की नयी पिकअप वैन की चोरी हो गयी थी़
इसके बाद से लगातार चोरी की घटना हो रही है.चोरी के बाद मुख्य बाजार निवासी रवि शंकर गुप्ता उर्फ पप्पू की बोलेरो वाहन रोहुआ गांव से तथा पकरीबरावां ब्लॉक के समीप से बाजपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह उर्फ टनटन सिंह की बोलेरो चोरी हुई. इसी दौरान पकरी गांव के उमेश यादव की बोलेरो को चोर चुरा कर भाग गये. डोला गांव से एक ट्रैक्टर को चोर चुरा ले गये थे. इससे पुलिस की गश्ती पर अंगुली उठने लगी है़
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










