ePaper

जलवायु अनुकूल कृषि से कम लागत में अधिक उत्पादन संभव : बीएओ

17 Jan, 2026 5:21 pm
विज्ञापन
जलवायु अनुकूल कृषि से कम लागत में अधिक उत्पादन संभव : बीएओ

Nawada news. प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

किसान गोष्ठी में जलवायु अनुकूल खेती व मार्केटिंग की समस्याओं पर हुआ मंथन इ-केवाइसी और फार्मर आइडी बनाने का कार्य भी किया गया कैप्शन – किसान गोष्ठी में मौजूद बीडीओ, सीओ व अन्य. प्रतिनिधि, गोविंदपुर प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों, फसल बीमा योजना की जानकारी, विभिन्न रबी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि और किसानों को होने वाली विपणन (मार्केटिंग) संबंधी समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही आत्मा योजना के तहत इ-केवाइसी एवं फार्मर आइडी बनाने का कार्य भी किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ संजीव कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आयुष राज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन के पश्चात अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए आधुनिक व वैज्ञानिक खेती अपनाने पर जोर दिया.प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) ने कहा कि बदलते मौसम के अनुसार खेती की तकनीक में बदलाव जरूरी है. जलवायु अनुकूल कृषि अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने रबी फसलों जैसे गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि की उन्नत खेती पद्धतियों की जानकारी दी तथा बीज चयन, उर्वरक प्रबंधन और सिंचाई व्यवस्था पर विशेष प्रकाश डाला. बीडीओ कुमार शैलेंद्र ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि फार्मर आईडी और इ-केवाइसी के माध्यम से किसानों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा और पारदर्शिता बनी रहेगी. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि समन्वयक राकेश कुमार, ओंकार कुमार, बीटीएम मिथिलेश रंजन, एटीएम महताब खान, रजनीश कुमार, अपूर्वा कुमारी सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान बताया गया. किसान गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों किसान उपस्थित रहे. किसानों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह की गोष्ठियों से नयी जानकारी मिलती है और खेती को लाभकारी बनाने में सहायता मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
JAVED NAJAF

लेखक के बारे में

By JAVED NAJAF

JAVED NAJAF is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
जलवायु अनुकूल कृषि से कम लागत में अधिक उत्पादन संभव : बीएओ