Advertisement
1025 शौचालयों से लाभान्वित होगा काशीचक
जिले में 10 अक्तूबर तक 35 हजार शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद काशीचक : काशीचक प्रखंड जल्द ही 1025 शौचालयों से लाभान्वित होगा. इसमें 519 शौचालय प्रखंड में जीविका द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह की दीदियों के होंगे. ये वैसी दीदियां हैं, जिनके घर में पहले से शौचालय नहीं है. शौचालय बनाने […]
जिले में 10 अक्तूबर तक 35 हजार शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद
काशीचक : काशीचक प्रखंड जल्द ही 1025 शौचालयों से लाभान्वित होगा. इसमें 519 शौचालय प्रखंड में जीविका द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह की दीदियों के होंगे. ये वैसी दीदियां हैं, जिनके घर में पहले से शौचालय नहीं है.
शौचालय बनाने के लिए प्रखंड के भट्टा, पार्वती व चंडीनोवां सहित अन्य गांवों में ‘गड्ढा खोदो’ अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले को खुले में शौचमुक्त के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे हैं. इस योजना को गति प्रदान करने के लिए अब जिले में जीविका की दीदियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए इसे सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, जिले में जीविका द्वारा संपोषित कुल 17 हजार 786 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों द्वारा शौचालय निर्माण के लिए पहल की गयी है. प्रथम चरण में प्रत्येक समूह की दो दीदियों के घर शौचालय निर्माण कराने के लिए ‘गड्ढा खोदो’ अभियान चलाया गया. इसके तहत जिले में करीब 35 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण 10 अक्तूबर 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है.
इस संबंध में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम दांगी ने बताया कि ‘गड्ढा खोदो’ अभियान की सफलता के लिए समूह स्तर पर दो-दो सदस्यों के घर शौचालय निर्माण प्रक्रिया शुरू की गयी है. ‘गड्ढा खोदो’ अभियान के तरह खोदे गये शौचालय को 10 अक्तूबर तक शौचालय को पूर्ण रूप से तैयार कर लेना है.
जीविका के स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुशवाहा ने बताया कि जीविका समूह के सदस्यों के सहयोग से स्वयं सहायता के तहत एक दूसरे को सहयोग करते हुए प्रत्येक समूह की दो-दो दीदियों के यहां शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रयास जारी है. इसके तहत खुले में शौच मुक्ति में व्यापक सुधार आयेगा़
क्या कहती हैं दीदियां
समूह में जुड़ने पर रोजगार का मौका मिला. मशरूम पालन कर कुछ रुपये जमा किये. लेकिन, शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता था. अब गड्ढा खोदो अभियान के तहत खुदाई किया हूं. 10 अक्तूबर तक शौचालय निर्माण होगा. इससे खुले में शौच जाने से मुक्ति मिलेगी़.
विभा देवी, दीपक समूह, चंडीनावा
जीविका द्वारा पहले चरण में समूह से जुड़ी दो दीदियों को शौचालय निर्माण कराते हुए प्रखंड के हजारों घरों में अपना शौचालय का सपना साकार होगा. इसके लिए मैं पूरा प्रयासरत हूं. आगे भी अन्य लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने में अग्रसर रहूंगी.
मनीषा भारती, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका काशीचक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement