Advertisement
झड़प और तनाव प्रशासन के लिए चुनौती
दुर्गापूजा से लेकर ताजिये तक तनाव से जूझते रहे लोग अकबरपुर, बाघीबरडीहा कौआकोल व नवादा में हुई रोड़ेबाजी-बमबारी में कई लोग हो चुके हैं जख्मी नवादा : अकबरपुर में 28 अक्तूबर को प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद से पूरे जिले में भारी तनाव व्याप्त हो गया है. हालांकि प्रशासनिक पहल से स्थिति काबू […]
दुर्गापूजा से लेकर ताजिये तक तनाव से जूझते रहे लोग
अकबरपुर, बाघीबरडीहा कौआकोल व नवादा में हुई रोड़ेबाजी-बमबारी में कई लोग हो चुके हैं जख्मी
नवादा : अकबरपुर में 28 अक्तूबर को प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद से पूरे जिले में भारी तनाव व्याप्त हो गया है. हालांकि प्रशासनिक पहल से स्थिति काबू में हो गयी है. ऐसी घटनाओं के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की बात जिला प्रशासन बता रहा है. जानकारी अनुसार, अकबरपुर की घटना के बाद वारिसलीगंज के बाघीबरडीहा, कौआकोल के भलुआही व नवादा के प्रसाद बिगहा में असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए जिले को फिर से अशांत करने की कोशिश की.
हालांकि प्रशासनिक सक्रियता ने उनके हर मंसूबे पर पानी फेर दिया. इस घटना में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, हालांकि सभी जगह दर्ज प्राथमिकी में कहीं भी नामजद नहीं किया गया है.गौरतलब है कि 28 अक्तूबर को जब अकबरपुर में माता दुर्गा की प्रतिमा लायी जा रही थी, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी कर दी. इससे वहां तनाव उत्पन्न हो गया.
इसके बाद जब ताजिया पहलाम कर लोग लौट रहे थे तो दो अक्तूबर की देर शाम पंचरूखी गांव के पास असमाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें कई लोगों को चोटें आयी. इस घटना को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. इस घटना के बाद नवादा मुख्यालय में जब ताजिया पहलाम से लोग लौट रहे थे, तो प्रसाद बिगहा के समीप एक विस्फोट हो गया. विस्फोट का मामला पुलिस और आम लोगों के लिये समाचार लिखे जाने तक पहेली बना रहा. हालांकि इसमें जख्मी व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद से शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
इस घटना को लेकर घायल के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.इसी तरह वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी और बरडीहा गांव में झड़प में कांड संख्या 263/17 व 264/17 दर्ज कर आठ लोगों को नामजद सहित दर्जनों अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. इसके अलावा कौआकोल के सरौनी गांव में भी दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर हुए विवाद में एफआइआर दर्ज कर कई लोगों को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस असामाजिक तत्वों पर कर रही कार्रवाई : एसपी :उपद्रव की घटनाओं पर एसपी विकास बर्मन ने कहा कि लोग आपसी सौहार्द बनाये रखें अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुलिस ने असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई तेज कर दी है.
कानून से कोई भी बच नहीं सकता है. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर जो लोग समाज में कटुता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं उनको नहीं छोड़ा जायेगा. अकबरपुर में पुलिस कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नवादा के प्रसाद बिगहा की घटना में भी किसी ने पटाखा के मसाले का प्रयोग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement