नवादा :बिहार के नवादा जिले में बीती रात्रि अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. हिसुआ थाना अध्यक्ष राजदेव साव नेआज बताया कि तिलैया पुल के निकट बीती रात्रि एक मोटरसाइकिल के असंतुलित होकर सड़क किनारे रखे गये एक बड़े लकड़ी के टुकड़े से टकरा जाने से मोटरसाइकिल पर सवार कवि पासवान (24) और शैलेंद्र कुमार गुप्ता (30) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि ये दोनों हिसुआ से पड़ोसी नवादा जिला के राजेंद्र नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे. राजदेव ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं नवादा जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत केंदुआ गांव के निकट बीती रात्रि एक आटोरिक्शा के एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल पर सवार त्रिलोकी बिगहा गांव निवासी संटू यादव (20) की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि संटू यादव दशहरा मेला देखकर नवादा मुख्यालय से अपने गांव त्रिलोकी बिगहा लौट रहे थे. पुलिस ने आटोरिक्शा को जब्त कर लिया है. हालांकि उसका चालक फरार हो गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.