31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेंदुए के आतंक से दहशत घरों में दुबके रहे लोग

छह से सात घंटे ही होती है बिजली की आपूर्ति नारदीगंज : हंडिया पंचायत के पंडपा, कृष्णपुरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को नारदीगंज स्थित पावर सबस्टेशन का घेराव किया.इस दौरान ग्रामीणों व उपभोक्ताओं ने बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर जम कर हंगामा किया. लोगों ने निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग […]

छह से सात घंटे ही होती है बिजली की आपूर्ति
नारदीगंज : हंडिया पंचायत के पंडपा, कृष्णपुरी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को नारदीगंज स्थित पावर सबस्टेशन का घेराव किया.इस दौरान ग्रामीणों व उपभोक्ताओं ने बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर जम कर हंगामा किया.
लोगों ने निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर लोग अड़े थे़ उपभोक्ताओं ने तकरीबन चार घंटे तक पावरग्रिड में हंगामा किया़इ स दौरान िग्रड से बिजलीकर्मियों को बाहर कर दिया गया था़ कामकाज पूरी तरह ठप रहा.
घेराव की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के जेई मंजय कुमार पहुंच कर उपस्थित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत किया. उपभोक्ताओं ने नारदीगंज स्थित पावरग्रिड के फीडर एक से जोड़ने की मांग की़ लोगों को फीडर नंबर तीन से जोड़े जाने के कारण बिजली की सप्लाई ढंग से नहीं हो पा रही है.
जेई ने उपस्थित लोगों को फीडर एक से जोडने का आश्वासन दिया. उपभोक्ता शालिग्राम प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा, किशोरी प्रसाद, प्रमोद कुमार,,सारो देवी,रधुनी प्रसाद, अखिलेश कुमार समेत अन्य ने कहा कि 24 घंटे में मात्र छह घंटे ही बिजली मिल पाती है. उसमें भी प्रत्येक 30 मिनट के अंदर बत्ती काट दी जाती है़ उन्होंने बताया कि ग्रिड में ऑपरेटर के यहां फोन लगाते हैं, तो फोन नहीं उठाया जाता है. विभाग के मिस्त्री बाजार व अन्य गांवों से बिजली देने के नाम पर राशि की वसूली करते हैं
पावरग्रिड में 242 से 245 एंपियर से ज्यादा पावर सप्लाई करने पर फॉल्ट हो जाता है़ पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर का ग्रुप ब्रेकर ट्रिप कर जाता है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है.
अजय कुमार, पावरग्रिड ऑपरेटर,
पावरग्रिड में ऊपर से बिजली की आपूर्ति कम हो रही है़ साथ ही पावरग्रिड में स्थित तीन फीडर में एक साथ बिजली की सप्लाई करने पर ब्रेकर काम नहीं कर पाता है.
मंजय कुमार,कनीय अभियंता
क्या कहते हैं ग्रामीण
बिजली मिस्त्री की मनमानी के कारण गांव में बिजली कम मिलती है. वह गांव से सदैव शुभ-लाभ के चक्कर में लगा रहता है.
अनूप कुमार सिन्हा
पंडपा व कृष्णापुरी के उपभोक्ताओं को जान-बूझ कर परेशान किया जाता है. इस गांव के उपभोक्ता फीडर नंबर तीन के हैं. बिजली बिल भी मनमानी भेजा जा रहा है.
अभिषेक आनंद
सरकार कहती है कि गांव में 18 घंटे बिजली देंगे, लेकिन छह से सात घंटे ही बिजली मिल पाती है.
रेखा देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें