Advertisement
कोडवर्ड से शराब की हो रही होम डिलिवरी
20 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार रोह : मंगलवार की देर शाम रोह थाना क्षेत्र के रूखी गांव के टुनटुन आहर की कच्ची सड़क से 20 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज प्यारे मांझी व मालो मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब झारखंड से मथबोझी के रास्ते लायी जा रही थी. […]
20 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
रोह : मंगलवार की देर शाम रोह थाना क्षेत्र के रूखी गांव के टुनटुन आहर की कच्ची सड़क से 20 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज प्यारे मांझी व मालो मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब झारखंड से मथबोझी के रास्ते लायी जा रही थी.
थाना प्रभारी सुदामा पासवान ने बताया कि एसआई ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह व जेएसआई संजय कुमार सिंह ने शराब जब्त कर धंधेबाज प्यारे मांझी व मालो मांझी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. बताया जाता है कि अप्रैल 2016 में राज्य सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी. लेकिन,पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी रोह प्रखंड क्षेत्र में अवैध देशी व विदेशी शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है. पुलिस द्वारा आये दिन शराब की बरामदगी से भी बात साबित होती है. प्रखंड क्षेत्र में अबैध देशी व विदेशी शराब का धंधा जारी है.
सूत्रों की मानें, तो प्रखंड मुख्यालय समेत गांवों में गली व बाजारों में अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोग प्रत्येक दिन हजारों बोतल देशी व विदेशी शराब की बिक्री कर रहे हैं. अवैध शराब के कारोबारियों द्वारा प्रत्येक ब्रांड का अलग अलग कोड वर्ड निर्धारित कर दिया गया है.
फोन काॅल पर अवैध शराब की होम डिलिवरी दी जा रही है. धंधेबाज के द्वारा शराब का कोडवर्ड निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement