ePaper

2192 करोड़ की लागत से 104 KM लंबी तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन होगी डबल, बिहार को मिला बड़ा तोहफा

25 Sep, 2025 5:31 pm
विज्ञापन
2192 करोड़ की लागत से 104 KM लंबी तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन होगी डबल, बिहार को मिला बड़ा तोहफा

सांकेतिक फोटो

Bihar Train News: राजगीर - बख्तियारपुर सिंगल रेलखंड को डबल लाइन में बदला जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने 104 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 2192 करोड़ की लागत आएगी.

विज्ञापन

Bihar Train News: नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट ने तिलैया – राजगीर – बख्तियारपुर सिंगल लाइन सेक्शन को दोहरीकरण के लिए स्वीकृति दे दी है. 104 किलोमीटर लंबी इस रेलखंड के दोहरीकरण से राजगीर से बोध गया तक आने-जाने वाले पर्यटकों को ट्रेन में यात्रा में सहुलियत होगी. इसके अलावा स्थानीय लोगों को इससे काफी लाभ होगा.

बिहार के लिए ऐतिहासिक निर्णय

नवादा को पटना से ट्रेन रूट से जोड़ना आसान हो जायेगा. इसमें कुल ₹2192 करोड़ खर्च होंगे. सांसद विवेक ठाकुर ने कहा यह नवादा लोकसभा सहित पूरे बिहार के लिए ऐतिहासिक निर्णय है. यह परियोजना बिहार के चार जिलों को कवर करते हुए भारतीय रेल नेटवर्क को बढ़ायेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में इस दिन तक होगी बारिश, IMD ने 12 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

विकास की गति बढ़ेगी

इस रूट से राजगीर, नालंदा, पावापुरी जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटनस्थलों के साथ संसदीय क्षेत्र नवादा से पटना के लिए और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही इससे नवादा में विकास की गति तेज होगी. सांसद विवेक ठाकुर ने इस सौगात के लिए अपने लोकसभा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद कहा.

इसे भी पढ़ें: NDA सम्मलेन में महायुद्ध, JDU और चिराग के कार्यकर्ता में भिड़ंत, भगदड़

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें