31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलैया नदी उफान पर, मेन रोड से कट गया राहुलनगर

तीन तरफ से रास्ता बंद रोजमर्रा के सामान व जलावन की दिक्कत कई घरों में नहीं जल रहे चूल्हे, स्कूल जाना मुश्किल हिसुआ : तिलैया नदी में पानी के उफान से तिलैया स्टेशन के पास स्थित राहुलनगर का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है. गांव के लोग गांव में ही रहने को मजबूर हैं. […]

तीन तरफ से रास्ता बंद रोजमर्रा के सामान व जलावन की दिक्कत
कई घरों में नहीं जल रहे चूल्हे, स्कूल जाना मुश्किल
हिसुआ : तिलैया नदी में पानी के उफान से तिलैया स्टेशन के पास स्थित राहुलनगर का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है. गांव के लोग गांव में ही रहने को मजबूर हैं.
लघु सिंचाई योजना से बने बांध के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. गांव व गलियों तक पानी पहुंच गया है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है और आमलोगों को घरेलू च जरूरत के सामान खरीदने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. हर तरफ पानी होने से जलावन भी भीग गये हैं. इससे कई घरों में चूल्हे भी नहीं जलते. लगातार तीन दिनों की बारिश के बाद तिलैया नदी में बाढ़ आ गयी है.
तिलैया नदी से जुड़े पाली गांव व राहुलनगर के आहर में लबालब पानी भरा है. पानी गांव को छूते हुए दूसरे बांध से गिर रहा है. पानी की अधिकता की वजह तिलैया स्टेशन के पास से गुजरे गांव के पथ का संपर्क टूट गया है. आवागमन ठप है. तिलैया स्टेशन वाले पथ से गांव जाने का कोई संपर्क पुल भी नहीं है. अब लोगों को हिसुआ मुख्य बाजार आने के लिए बाजोचक और भीम बिगहा का लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.
गांव के राजेश कुमार, विजय कुमार, फंटूस कुमार, विक्रम कुमार, कैलाश मांझी, उमेश राजवंशी, बालेश्वर रविदास अनीता देवी आदि ने अपनी परेशानी बयां की. दलितों की बस्ती में अब तक कोई संपर्क पुल नहीं बना है. हर साल बरसात में परेशानी होती है. गांव में और भी अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें