Advertisement
शिविर लगा कर पांच पंचायतों से की गयी राजस्व की वसूली
हिसुआ : धनवां पंचायत में पांच पंचायतों का राजस्व शिविर लगाया गया. पचाढ़ा, छतिहर, धनमां, बगोदर, सोनसा पंचायत के लिए शिविर लगा था. इसमें सोनसा से 35 रैयतों ने 3000 का राजस्व जमा किया. धनवां पंचायत से 1500 रुपये की वसूली 22 रैयतों से हुई. पचाढ़ा में सात रैयतों से 900 रुपये की वसूली की […]
हिसुआ : धनवां पंचायत में पांच पंचायतों का राजस्व शिविर लगाया गया. पचाढ़ा, छतिहर, धनमां, बगोदर, सोनसा पंचायत के लिए शिविर लगा था. इसमें सोनसा से 35 रैयतों ने 3000 का राजस्व जमा किया. धनवां पंचायत से 1500 रुपये की वसूली 22 रैयतों से हुई.
पचाढ़ा में सात रैयतों से 900 रुपये की वसूली की गयी. लगभग एक दर्जन दाखिल खारिज के मामले आये. सीओ ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि समय से राजस्व का भुगतान कर सरकार को लाभ पहुंचाएं. इससे योजना बनाने में आसानी होती हे. रविवार को दोबारा शिविर लगाकर मामले का निष्पादन कर दिया जायेगा. सीओ पिंटू कुमार ने राजस्व चुकाने के लिए लोगों को जागरूक किया. शिविर में सीआइ रामजी प्रसाद, राजस्व कर्मचारी रामप्रकाश, संजय कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement