10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद में एक की हत्या

नवादा : जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शिवगंज बारत गांव में पीट-पीट एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी़ जानकारी के अनुसार मुंद्रिका यादव को रविवार की शाम विरोधी गुट के लोगों ने जम कर पीट दिया़ इससे उसकी मौत हो गयी.थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि मुंद्रिका यादव व दिलीप यादव के बीच […]

नवादा : जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के शिवगंज बारत गांव में पीट-पीट एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी़ जानकारी के अनुसार मुंद्रिका यादव को रविवार की शाम विरोधी गुट के लोगों ने जम कर पीट दिया़ इससे उसकी मौत हो गयी.थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि मुंद्रिका यादव व दिलीप यादव के बीच घर के रास्ते को लेकर विवाद था.

वर्ष 2009 में भी मुंद्रिका यादव के पुत्र की हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि मुंद्रिका यादव रविवार की शाम बधार से पशुओं को चरा कर घर आ रहे था. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया. हत्या के इस मामले में मृतक के परिजनों ने दिलीप यादव, राजकुमार यादव तथा अजीत यादव सहित आठ-नौ लोगाें के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें