Advertisement
ससुरालवालों ने मायके में ही बहू का घोंट दिया गला
दुस्साहस. दहेज न देने पर दिया घटना को अंजाम घटना के बाद पति सहित ससुरालवाले हुए फरार शाह मुहल्ले की यासमीन की जहानाबाद में हुई थी शादी नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी स्थित शाह मुहल्ले में पति के साथ ससुरालवालों ने गुरुवार की रात विवाहिता की हत्या कर दी़ घटना को अंजाम देने […]
दुस्साहस. दहेज न देने पर दिया घटना को अंजाम
घटना के बाद पति सहित ससुरालवाले हुए फरार
शाह मुहल्ले की यासमीन की जहानाबाद में हुई थी शादी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के भदौनी स्थित शाह मुहल्ले में पति के साथ ससुरालवालों ने गुरुवार की रात विवाहिता की हत्या कर दी़ घटना को अंजाम देने के बाद जब घर के लोग जागे, तब सभी अभियुक्त फरार हो चुके थे़
घटना की सूचना नगर थाना को दे दी गयी है़ पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार उक्त मुहल्ला निवासी सगीर शाह की पुत्री यासमीन खातून की शादी जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी सदीक शाह के पुत्र मो मुस्ताक शाह के साथ हुई थी. इस दौरान उसके चार बच्चे भी हुए. ससुरालवाले दहेज के लिए यासमीन को प्रताड़ित करते थे़
यह देख कर मायकेवालों ने एक वर्ष पूर्व यासमीन को उसके पति व बच्चों सहित नवादा बुला लिया. लेकिन, यहां भी यासमीन के परिजनों से दहेज की मांग की जाती रही़ ससुरालवालों ने दहेज के रूप में जिस मकान में यासमीन व उसके पति को शरण दिया गया था, उसी मकान को उसका पति अपने नाम से लिखने का दबाव बनाने लगा.
लगातार इनकार किये जाने के बाद गुरुवार को यासमीन के ससुराल से उसकी सास जैबुन खातून, ननद गुलशन खातून, देवर महताब शाह व राजा शाह नवादा पहुंच गये. यासमीन के मायकेवालों ने सभी मेहमानों को सम्मान के साथ रात में रखा, लेकिन किसे क्या पता था कि यासमीन का पति और उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या का षडयंत्र रचा है़ रात को पति सहित ससुराल के सभी लोगों ने यासमीन के गले में दुपट्टा लगाकर उसकी हत्या कर दी.
यासमीन का भाई नौशाद ने बताया कि अपने साथ बिस्तर पर यासमीन के देवर को नहीं देख कर वह घर की छत से नीचे उतरा जहां सभी लोग यासमीन के गले में दुपट्टा लगा कर गला घोंट रहे थे. हल्ला करने पर सभी लोग तीन बाइक पर सवार होकर भाग निकले. जब तक घर के अन्य सदस्य जागते तब तक यासमीन की मौत हो चुकी थी. एफआइआर में पति सहित सास, ननद व दो देवर को अभियुक्त बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement