Pahalgam Terror Attack: पटना. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार में नालंदा पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गया है. पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस महकमा ने तत्काल अहम बैठक कर सुरक्षा के लिए कई अहम निर्णय लिये और फौरी तौर पर उन्हें अमल में लाया गया. वनों से लेकर नालंदा खंडहर, राजगीर, पावापुरी समेत जिले के अन्य टूरिस्ट प्लेस के चप्पे- चप्पे पर नजर रखने के लिए कई उच्चस्तरीय टीमों का गठन किया गया है.
बढ़ा दी गई तीर्थस्थलों की सुरक्षा
टीम में शामिल अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस बलों को पूरी तरह सावधान रहने का आदेश दिया गया है. ताकि, वे किसी भी विपदा से तुरंत निपट सकें. एसपी भारत सोनी ने बताया कि पर्यटक से जुड़े सभी स्थलों के साथ ही राजगीर के उन स्थलों की भी सुरक्षा घेराबंदी कर दी गयी है, जिनपर नापाक इरादों वाले आतंकियों की तिरछी नजर हो सकती है. राजगीर के रोपवे, जू-सफारी, नेचर-सफारी के साथ ही वनों व पहाड़ों पर स्थित कई धर्मों से जुड़े तीर्थस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही, इन स्थलों पर गश्ती तेज कर दी गयी है.
हमले का नहीं रहा है इतिहास
राजगीर की पंच पहाड़ियों के साथ ही विश्व शांति स्थल, अशोक स्तूप, वेणुवन, बौद्धिस्टों का मक्का-मदीना माना जानेवाला वल्चर पीक के हर स्थल पर पैनी नजर रखी जा रही है.राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर, नालंदा, पावापुरी समेत जिले का कोई भी पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला का कभी इतिहास नहीं रहा है. बावजूद, उनकी संवेदनशीलता को किसी भी सूरत में हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है. ऐसे में सभी स्थलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से घोराबंदी कर दी गयी है.