21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के नालंदा में अंडर कन्स्ट्रक्शन रेलवे ओवरब्रिज गिरा, आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल

Bihar News: नालंदा के हरनौत में रविवार की शाम को अंडर कन्स्ट्रक्शन रेलवे ओवरब्रिज(ROB) का स्ट्रक्चर अचानक गिर गया. हादसे में आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Bihar News: बिहार में नालंदा जिले के हरनौत में स्टेशन रोड पर रविवार की शाम अंडर कन्स्ट्रक्शन रेलवे ओवरब्रिज(ROB) का स्ट्रक्चर अचानक गिर गया. हादसे के समय पुल पर काम कर रहे छह मजदूर मलबे में फंस गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की मुख्य वजह

स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, पुल की ढलाई के दौरान बेस मजबूत नहीं था. हरनौत थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दो बीम की ढलाई की योजना थी, लेकिन चार बीम एक साथ रखे जाने के कारण पुल का वजन अधिक हो गया और स्ट्रक्चर गिर गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग घटना स्थल पर जुट गए.

धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य

गोनावा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण पिछले एक वर्ष से चल रहा था. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि बार-बार इस पुल के तेज गति से निर्माण की मांग करते रहे हैं. बरसात के दिनों में लोग आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मलबा हटाने, घायल मजदूरों के इलाज और तकनीकी जांच के लिए टीमों को लगाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: हत्याओं से दहला बिहार का ये जिला! 9 महीने में 62 मर्डर, लॉ एंड ऑर्डर हुआ ध्वस्त

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel