बिहार विधान सभा इलेक्शन 2020 : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ वोटिंग को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है. विभिन्न चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा जिले के बिहारशरीफ पर दिग्गजों की नजरें टिकी हैं. नालंदा लोकसभा सीट में आने वाली सीटों में अस्थावां, बिहारशरीफ, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत और राजगीर शामिल हैं. अगर बिहारशरीफ की बात करें तो यहां कुछ सालों से एनडीए का बोलबाला रहा है. बिहार की राजधानी पटना से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिहारशरीफ की आबादी (साल 2011 के अनुसार) 2.96 लाख है.