Rajgir Engineer Murder: नालंदा जिला के राजगीर के नई पोखर मोहल्ले के एक कुएं में नीरज नाम के 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. नीरज पेशे से इंजीनियर थे और 24 मार्च को उनकी शादी होनी थी. मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है. बताया जा रहा है कि नीरज सोमवार की शाम टहलने गए थे लेकिन देर रात तक जब वो नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उन्होंने फोन किया. उनका फोन स्विच बताया. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन वो रात को नहीं मिले. इसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
कैसे खुला राज
मंगलवार को भी नीरज की खोज जारी रही. इसी दरमियान नीरज की चप्पल और कुछ सामान गांव के एक कुएं के पास बिखरा मिला. जब लोगों ने कुएं में देखने पर शव का कुछ हिस्सा नजर आया. इसकी सूचना परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को बाहर निकाला तब देखा कि उनका पैर ईंट से बंधा हुआ था. घटना के बाद स्थानीय लोगों आक्रोशित हो गए. उन्होंने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
अमीर परिवार से ताल्लुक रखते थे नीरज
नीरज इंजीनियर तो थे ही साथ में वे जमीन का कारोबार भी करते थे. उनके पास एक शोरूम भी था. नीरज राजगीर में एक होटल का निर्माण भी करवा रहे थे. इससे प्रतीत होता है कि वो आर्थिक रूप से संपन्न थे. नीरज की मौत से उनके परिवार और दोस्तों में मातम पसरा हुआ है. सभी लोग का रो-रोकर बुराहल है. उनके घर में उनकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन एक झटके में सब कुछ खत्म हो गया है. उनके दोस्तों ने बताया कि नीरज एक हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था. उनकी मौत से सभी को बड़ा झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के लोग रहे सावधान, 26 जिलों में 21 और 22 मार्च को होगी बारिश, 6 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
DSP ने क्या बताया
मामले की जांच कर रहे डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और अन्य विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गई है. घटनास्थल के पास से खून के निशान मिले हैं. इसके अलावा एक कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस की टीम मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने आगे बताया कि हम हत्या के पीछे की वजह और इसमें शामिल लोगों का जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव और उनका परिवार कैंसर प्रोडक्ट…’, बिहार के पूर्व सीएम ने नेता विपक्ष को दी सन्यास लेने की सलाह
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी