Bihar Train News: बिहार के बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों और आम यात्रियों के लिए रेलवे ने एक जरूरी फैसला लिया है. इस कड़ी में राज्य के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजगीर से उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ नगरी हरिद्वार के बीच एक बार फिर विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
10 अक्टूबर से शुरू होगी सेवा
यह रेल सेवा मुख्य रूप से उन तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, जो मां गंगा के दर्शन और हरिद्वार की पावन धरती पर जाना चाहते हैं. इस विशेष ट्रेन को 10 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक साप्ताहिक आधार पर संचालित की जाएगी.
राजगीर-हरिद्वार स्पेशल
इस कड़ी में गाड़ी संख्या 03223 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को राजगीर से सुबह 4:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5:55 बजे हरिद्वार पहुंच जाएगी. इस प्रकार यात्रियों को लगभग 26 घंटे का सफर करना होगा.
हरिद्वार-राजगीर स्पेशल
वहीं इसके वापसी यात्रा के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. गाड़ी संख्या 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार से सुबह 7:20 बजे रवाना होकर अगले दिन यानी रविवार को सुबह 7:15 बजे राजगीर पहुंच जाएगी.
विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच उपलब्ध कराए हैं. ट्रेन में कुल 6 जनरल श्रेणी के कोच, 12 स्लीपर क्लास, 2 एसी थ्री टियर, 2 एसी टू टियर और 2 जीएसएलआरडी (गार्ड्स-कम-लगेज ब्रेक वैन) बोगियों की व्यवस्था होगी.
रूट और स्टॉपेज
जानकारी के अनुसार यह ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण शहरों और तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी. राजगीर से खुलने के बाद यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी रोड, बिहार शरीफ, बेना, हरनौत, फतुहा, पटना साहिब, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर रूकेगी.
कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल जुड़ेंगे
इसके बाद फिर यह डीडीयू वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद और बक्सर होते हुए हरिद्वार पहुंच जाएगा. इस रूट की विशेषता यह है कि यह कई धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थानों को जोड़ती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तीर्थयात्रियों के लिए वरदान
यह विशेष ट्रेन उन तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है जो राजगीर जैसे बौद्ध और जैन धर्म के पवित्र स्थल की यात्रा के साथ-साथ हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ हरिद्वार भी जाना चाहते हैं. बिहार के पावापुरी, नालंदा, पटना साहिब, वाराणसी, अयोध्या और हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली यह ट्रेन एक प्रकार से तीर्थ परिपथ का निर्माण करती है.
इसे भी पढ़ें: नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, दिवाली-छठ पर घर आने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें, देखें लिस्ट

