10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैलानियों को और अधिक लुभाएगा बिहार का यह पर्यटन स्थल, 499 लाख से बदल जाएगा लुक

Bihar Tourism: बिहार आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों का राजगीर में अधिक समय तक ठहराव के लिए एक के बाद एक नई पहल की जा रही है. नई-नई संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजगीर में रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है. इसके लिए राज्य सरकार ने चार करोड़ 99 लाख 67 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं.

Bihar Tourism: बिहार आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों का राजगीर में अधिक समय तक ठहराव के लिए एक के बाद एक नई पहल की जा रही है. नई-नई संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजगीर में रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है. इसके लिए राज्य सरकार ने चार करोड़ 99 लाख 67 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं.

वेणुवन का चयन

मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत वेणुवन का चयन किया गया है. यहां ऐसी संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा, जो रातों में सैलानियों को आकर्षित करेंगी. वेणुवन में बनने वाली संरचनाओं का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जो आधुनिक तकनीक के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने की दिशा में बेहतर पहल होगी. इस काम को दो सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले साल के काम के लिए पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वार 64.80 लाख रुपया जारी किया गया है. बता दें कि यह स्थान भगवान बुद्ध और राजा बिंबिसार से जुड़ा हुआ है.

दूसरा सबसे महत्वपूर्ण स्थल

राजगीर का कण-कण नमनीय और भगवान बुद्ध को समर्पित है लेकिन, बौद्धिस्टों के लिए गृद्धकूट पर्वत के बाद सबसे अधिक पूजनीय स्थल वेणुवन ही है. यही वजह है कि इसके विकास के लिए हर साल कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है. ईको पर्यटन व पार्क का विकास योजना के तहत लाइट एंड साउंड शो और अन्य आधारभूत संरचनाओं के विकास, उन्नयन और जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है. इसका उद्देश्य ऐतिहासिक वेणुवन स्थल को शाम के समय एक जीवंत और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. यह अत्याधुनिक लेजर लाइट एंड साउंड शो राजगीर की बौद्ध विरासत को प्रकाश, संगीत, फव्वारों और प्रोजेक्शन के माध्यम से प्रस्तुत करेगा, जिससे दर्शकों को एक गहन और मनमोहक अनुभव प्राप्त होगा.

क्या होगा नया

यहां पुराने ढ़ांचों को ध्वस्त कर 56 सौ वर्ग मीटर परिसर का भूमि विकास, नई बाउंड्री वॉल और पाथवे का निर्माण किया जाएगा. वीआईपी, दिव्यांगजन और सामान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. ये तमाम सुविधाएं सौंदर्यपूर्ण और सुलभता दोनों को ध्यान में रखकर तैयार की जाएंगी. यहां महात्मा बुद्ध के जीवन व राजगीर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को लेजर उपकरण, ध्वनि प्रणाली और जल फव्वारा प्रणाली से संचालित किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ईको पर्यटन बनेगा सशक्त

राज्य के ईको पर्यटन को सशक्त बनाने, स्थानीय आजीविका संवर्धन व पर्यावरणीय सरंक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई परियोजनाओं पर काम चल रहा है. पर्यटकों के राजगीर में अधिक ठहराव के उद्देश्य से कई योजनाओं पर काम जारी है.

इसे भी पढ़ें: गुड न्यूज: 5 वर्षों बाद फिर से बिहार के इस स्टेशन पर रुकेंगी दो ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel