Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक महत्व का शहर राजगीर में लंबे समय से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का सपना अब साकार होने की ओर बढ़ रहा है. जिला प्रशासन ने इस दिशा में तेजी से कदम उठाया है. प्रशासन के इस सकारात्मक पहल से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में विद्यालय संचालन के लिए स्वीकृति दे दी है. जिला प्रशासन ने भी पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है.
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद औपचारिक घोषणा
इस परियोजना का प्रस्ताव केंद्रीय विद्यालय संगठन और संबंधित विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है. अब बिहार सरकार के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को प्रेषित किया जाएगा. समीक्षा के बाद केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही राजगीर में केंद्रीय विद्यालय की औपचारिक घोषणा हो सकती है.
जिला प्रशासन ने दिखाई तत्परता
जिला प्रशासन ने इसको लेकर तत्परता दिखानी शुरू कर दी है. इस कड़ी में जिलाधिकारी (डीएम) कुंदन कुमार और अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) मनीष शर्मा के निर्देश पर राजगीर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज कुमार, केंद्रीय विद्यालय नालंदा के प्राचार्य विवेक किशोर, हेडमास्टर संजय कुमार रंजन और दो अमीनों की एक टीम ने शनिवार रात वाहनों की हेडलाइट और मोबाइल फ्लैशलाइट की रोशनी में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया।. जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के तुरंत बाद अपर समाहर्ता के आदेश पर सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए और रातों-रात जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है.
लंबे समय से थी केंद्रीय विद्यालय की मांग
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की योजना लंबे समय से भूमि और भवन की अनुपलब्धता के कारण अधर में लटकी हुई थी। हालांकि नालंदा विश्वविद्यालय के सहयोग और जिला प्रशासन की सक्रियता ने इस समस्या का समाधान निकाला है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बुनियादी ढ़ांचे के विकास में विद्यालय करेगा सहयोग
विश्वविद्यालय ने न सिर्फ विद्यालय संचालन के लिए भवन उपलब्ध कराने की सहमति दी है, बल्कि आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया है. यह सहयोग इस परियोजना को गति प्रदान कर ने में महत्वपूर्ण साबित होगा.
इसे भी पढ़ें: अब बिहार के इस स्टेशन से चेरलापल्ली तक चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

