Bihar News: नालंदा जिले के बिहार शरीफ में लोगों को जल्द ही एक खूबसूरत पार्क की सौगात मिलने जा रही है. देवीसराय से कारगिल चौक तक बने फ्लाईओवर के नीचे पर्यटन विभाग की तरफ से 3.89 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य और अत्याधुनिक पार्क का निर्माण होगा. सोमवार को इसका शिलान्यास किया गया.
11 एकड़ में बनेगा पार्क
इस मौके पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह पार्क लगभग 2 किलोमीटर लंबे और 11 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला होगा. यह पार्क शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा. इसमें घूमने-फिरने और बैठने की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. इसे एक विशिष्ट लैंडस्केप के रूप में विकसित करने की तैयारी है. इसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 1.20 करोड़ रुपए की राशि जारी हो चुकी है.
शहर में बिछ रहा पार्कों का जाल
मंत्री ने आगे कहा कि शहर में पार्कों की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हाल ही में अनुग्रह नारायण पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 23 लाख रुपए और अंबेर चिल्ड्रन पार्क के लिए 48 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही हिरण्य पर्वत का भी 2.68 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस मौके पर वन विभाग के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
भागलपुर की खूबसूरती बढ़ाएगा पार्क
इसके अलावा भागलपुर नगर निगम के दक्षिणी क्षेत्र की लंबे समय की समस्या का समाधान अब शुरू होने जा रहा है. यहां के गेंदखाना मैदान में पार्क और सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. करीब 2.82 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पार्क में बच्चों के लिए खेल के उपकरण, हरियाली के लिए बागवानी, वॉकिंग ट्रैक, बैठने की सुविधा समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी.
सुरक्षित होगा पार्क
इसके अलावा मैदान की घेराबंदी एवं सौंदर्यीकरण के बाद इसे स्थानीय लोगों के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक सार्वजनिक स्थल के रूप में निर्माण किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शहर को मिलेगा नया मनोरंजन केंद्र
नगर निगम के अनुसार, इस परियोजना के पूरा होने से दक्षिणी क्षेत्रवासियों को वर्षों पुरानी समस्या से राहत मिलेगी. साथ ही शहर में एक नया मनोरंजन व स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध होगा. नगर निगम की इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.
इसे भी पढ़ें: पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा बिहार का यह झील, वाटर मेट्रो की सौगात के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

