19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार में बाढ़ से तबाही की तस्वीर देख रूह कांप जायेगी! 22 सेकंड में भरभरा कर नदी में समाया घर

Bihar Flood Alert: बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा है. नालंदा जिले में लोकाइन नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है. 22 सेकंड के वीडियो में देखा गया कि एक घर भरभरा कर नदी की तेज धारा में बह गया. जिसके बाद लोग दिन-रात भय के साए में गुजार रहे.

Bihar Flood Alert: बिहार में मानसून एक्टिव होने से एक बार फिर नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के केशोपुर पंचायत के केला बिगहा गांव में बाढ़ के तेज बहाव से एक घर भरभरा कर नदी में समा गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जायेगी. घटना के बाद गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है. जिले में लोकाइन नदी में बढ़ते जलस्तर को देख लोगों की चिंता भी बढ़ गई है.

सामान्य से तीन गुणा बढ़ा जलस्तर

ग्रामीणों ने बताया कि लोकाइन नदी का जलस्तर इस बार सामान्य से तीन गुना अधिक बढ़ गया, जिससे तेज कटाव और जलप्रवाह के कारण कई घर खतरे की जद में आ गए हैं. कटाव स्थल पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. बाढ़ से प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और प्रशासनिक मदद का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत कटावरोधी कार्य और राहत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

Also Read: Bihar Tourist Place: बिहार के इस जिले में बेहद खास है ये गुफा, खूबसूरती देख यहां बार-बार आना चाहेंगे

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel