26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: नालंदा में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, पति-देवर और सास गिरफ्तार

Bihar Crime: नालंदा में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया गया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने छापेमारी कर पति-देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Crime: बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित पावा बेलदारी गांव से एक स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को जलाने का सनसनीखेज प्रयास किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति, देवर और सास को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान चांदनी कुमारी (उम्र 29 वर्ष), पति जितेंद्र कुमार, निवासी पावा बेलदारी गांव के रूप में की गयी है. मृतिका का मायके तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव है. मामले की जानकारी तब सामने आयी जब मृतका की मां सोनमती देवी ने दीपनगर थाने में दो जून को प्राथमिकी दर्ज करायी.

विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया

मृतका की मां ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे बेटी से आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, जिसमें उसने कहा कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. बात अधूरी रह गयी और कॉल कट हो गया. इसके बाद में कई बार फोन करने पर जवाब नहीं मिला. अंततः नातिन अंजली कुमारी ने फोन उठाया और बताया मां को मार दिया गया है. यह सुनते ही परिवार सदमे में आ गया और तुरंत बेटी के ससुराल पहुंचे. वहां ससुराली परिवार के सभी लोग फरार मिले. दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां गांव के बाहर एक शव को जलाया जा रहा था. हालांकि, उस समय कोई मौजूद नहीं था.

पुलिस ने शव के अवशेषों को जब्त कर शुरू की जांच

पुलिस ने शव के अवशेषों को जब्त कर लिया और एफएसएल जांच के लिए साक्ष्य भेजे गए. तत्काल कार्रवाई करते हुए पति जितेंद्र कुमार, देवर आकाश कुमार और सास रेखा देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. साल 2011 में चांदनी की शादी पावा बेलदारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार से हुई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. मृतका की मां के अनुसार, पिछले दो वर्षों से चांदनी को ससुराल पक्ष द्वारा नियमित रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. पति, देवर और सास तीनों उस पर अत्याचार करते थे. हत्या के बाद अनाथ हुए तीन मासूम बच्चों को उनके ननिहाल वालों को सौंप दिया गया है.

Also Read: Bihar Crime: हथियार से लैश डकैतों ने दो घरों में बोला धावा, 10 लाख से अधिक के सामान लूटकर हुए फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel