19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में आज से हॉकी एशिया कप का आगाज, भारत और चीन के बीच होगा पहला मुकाबला

Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में आज (शुक्रवार) से हीरो पुरुष एशिया कप हॉकी-2025 का आगाज होगा. यह टूर्नामेंट मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू किया गया है. इस टूर्नामेंट में एशिया के 8 टॉप हॉकी देश हिस्सा ले रहे हैं.

Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में आज (शुक्रवार) से हीरो पुरुष एशिया कप हॉकी-2025 का आगाज होगा. यह टूर्नामेंट मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू किया गया है. इस टूर्नामेंट में एशिया के 8 टॉप हॉकी देश भारत, जापान, चीन, कजाखस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे हिस्सा ले रहे हैं.

सुविधाओं का पूरा इंतजाम

सभी मैच राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेले जाएंगे. इस दौरान एतिहासिक नगरी राजगीर के विभिन्न होटलों में विदेशी और अन्य टीमों के लिए ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है. भारतीय टीम के ठहरने की व्यवस्था खेल परिसर में ही की गई है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा.

दक्षिण कोरिया रही सबसे सफल टीम

बता दें कि इस एशिया कप का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी है. पिछले 11 संस्करणों में से दक्षिण कोरिया सबसे सफल टीम रही है. इस टीम ने 5 बार खिताब जीता है. जबकि भारत ने 2003, 2007 और 2017 में तीन बार यह खिताब जीता है. वहीं, पाकिस्तान ने भी 1982, 1985 और 1989 में तीन बार खिताब अपने नाम किया है.

मुफ्त टिकट में मिलेगा हॉकी का मजा

जानकारी के अनुसार हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि राजगीर में होने वाले सभी मैचों में प्रवेश निःशुल्क होगा. हॉकी फैंस www.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया ऐप पर जाकर टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्चुअल टिकट मिल जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग बिना किसी खर्च के विश्वस्तरीय हॉकी का आनंद ले सकें. साथ ही खेल को ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सके.

खेले जाएंगे कुल 24 मैच

इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच होंगे. इसके पहले दिन यानी आज (शुक्रवार) 4 मैच खेले जाएंगे. इंडिया को पूल-ए में जापान, चीन और कज़ाखस्तान के साथ रखा गया है. भारतीय टीम का पहला मैच चीन के खिलाफ होगा. उसके बाद 31 अगस्त को जापान और 1 सितंबर को कज़ाखस्तान के खिलाफ मैच होगा. वहीं, पूल-बी में मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे की टीमें शामिल हैं. इसका उद्घाटन मैच मलेशिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दक्षिण कोरिया और चीनी ताइपे के बीच होना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में पहली बार आयोजन

बिहार में पहली बार पुरुष एशिया कप हॉकी का आयोजन हो रहा है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अनुसार यह आयोजन राज्य में अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की क्षमता को दिखाएगा और साथ ही पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार की वैश्विक पहचान को मजबूती प्रदान करेगा.

इसे भी पढ़ें: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली किया गया कोर्ट परिसर

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel