29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हुए मंत्री

बेन (नालंदा) : रविवार को बिहार सरकार के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेन गांव में बाबा वीर चौहरमल के जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय मेले, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनी सड़क, बेन व्यापार मंंडल सहयोग समिति से निर्मित गोदाम का उद्घाटन, राइस मिल सह गैसी फायर की आधारशीला रखी. […]

बेन (नालंदा) : रविवार को बिहार सरकार के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेन गांव में बाबा वीर चौहरमल के जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय मेले, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनी सड़क, बेन व्यापार मंंडल सहयोग समिति से निर्मित गोदाम का उद्घाटन, राइस मिल सह गैसी फायर की आधारशीला रखी. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्मित होने वाली सड़क की लंबाई 2.325 किमी है, जो बेन मुख्य पथ से महादलित टोले तक जाती है.

इस पर 179.99 लाख राशि खर्च की गयी है, जो पांच वर्षीय रखरखाव सहित इस सड़क का निर्माण कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल राजगीर है. वहीं, भंडारण के लिए बेन व्यापार मंडल सहयोग समिति के तहत 24 लाख रुपये की लागत से पांच सौ एमटी वाले गोदाम का निर्माण किया गया है. 34 लाख की राशि से राइस मील सह गैसी फायर का निर्माण होना है. इन सारी योजनाओं का उद्घाटन व आधारशीला रखने के उपरांत श्री कुमार ने बाबा वीर चौहरमल मेले का उद्घाटन किया, जहां चौहरमल पूजा समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. तदुपरांत ग्रामीण विकास मंत्री ने बाबा चौहरमल व दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष शीष झुका कर आशीर्वाद लिया.

इसके उपरांत उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया. सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चयों के तहत गांव-गांव में नली-गली पक्की होगी तथा घर-घर नल का जल एवं शौचालय का निर्माण होगा. श्री कुमार ने बाबा वीर चौहरमल के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अनुसरण करने की सलाह दी. मौके पर नोहसा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार, अकौना मुखिया अविनाश कुमार चंचल, रसलपुर मुखिया सुनील कुमार, जिला जदयू उपाध्यक्ष पंचायत के विजय पासवान, एकसारा मुखिया पति मुन्ना कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल, नईम अख्तर, जमील अशरफ, उमेश पासवान, रामदेव प्रसाद सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें