बेन (नालंदा) : रविवार को बिहार सरकार के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेन गांव में बाबा वीर चौहरमल के जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय मेले, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनी सड़क, बेन व्यापार मंंडल सहयोग समिति से निर्मित गोदाम का उद्घाटन, राइस मिल सह गैसी फायर की आधारशीला रखी. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्मित होने वाली सड़क की लंबाई 2.325 किमी है, जो बेन मुख्य पथ से महादलित टोले तक जाती है.
इस पर 179.99 लाख राशि खर्च की गयी है, जो पांच वर्षीय रखरखाव सहित इस सड़क का निर्माण कार्य एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल राजगीर है. वहीं, भंडारण के लिए बेन व्यापार मंडल सहयोग समिति के तहत 24 लाख रुपये की लागत से पांच सौ एमटी वाले गोदाम का निर्माण किया गया है. 34 लाख की राशि से राइस मील सह गैसी फायर का निर्माण होना है. इन सारी योजनाओं का उद्घाटन व आधारशीला रखने के उपरांत श्री कुमार ने बाबा वीर चौहरमल मेले का उद्घाटन किया, जहां चौहरमल पूजा समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. तदुपरांत ग्रामीण विकास मंत्री ने बाबा चौहरमल व दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष शीष झुका कर आशीर्वाद लिया.