परबलपुर (नालंदा) : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा जैसे बीटेक, बीएड आदि में पढ़ना चाहते हैं, उनको आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना के बारे में विस्तमृत जानकारी दी गयी.
इस मौके पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से आये अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि यह ऋण उच्च शिक्षा के सामान्य पाठ्यक्रमों (बीए, बीएससी, बीकॉम) एवं विभिन्न व्यवसायिक, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एलएलबी, एमसीए आदि के लिए बैंकों के माध्यम से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा.