डीएसपी भी रहेंगे लश्कर के साथ ,एसपी करेंगे मॉनिटरिंग
Advertisement
पुलिस पेट्रोलिंग की रूपरेखा तैयार शाम को थानाध्यक्ष दिखेंगे सड़कों पर
डीएसपी भी रहेंगे लश्कर के साथ ,एसपी करेंगे मॉनिटरिंग बिहारशरीफ : एसपी ने पुलिस पेट्रोलिंग की नयी रूपरेखा तैयार की है.सोमवार को इस बाबत सभी डीएसपी के साथ एसपी ने अपने सरकारी चैंबर में रायशुमारी की.एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अब प्रत्येक दिन संध्या को शहर के सभी थानाध्यक्ष थाने से निकल कर सड़कों […]
बिहारशरीफ : एसपी ने पुलिस पेट्रोलिंग की नयी रूपरेखा तैयार की है.सोमवार को इस बाबत सभी डीएसपी के साथ एसपी ने अपने सरकारी चैंबर में रायशुमारी की.एसपी कुमार आशीष ने बताया कि अब प्रत्येक दिन संध्या को शहर के सभी थानाध्यक्ष थाने से निकल कर सड़कों पर दिखेंगे.शहर के कुछ खास चिन्हित स्थानों पर एसडीपीओ अपने पूरे लाव लश्कर के साथ मुस्तैद रहेंगे.इसकी अधिसूचना जारी की जा रही है.फिलहाल यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र के लिए किया जा रहा है.निकट भविष्य में इसे पूरे जिले में लागू कर दिया जायेगा.बैठक के दौरान एसपी ने बताया कि टाउन के तीनों थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अपने क्षेत्रों के उस स्थान को रेखांकित करेंगे,
जहां अपराधियों की चहलकदी ज्यादा होती है.गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष अपने व्यवहार से आम जनता के प्रति सहज रह कर उनका विश्वास जितने का कार्य करेंगे.एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर के कुछ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है,जहां शरारती तत्वों की भीड़ विशेषकर संध्या को जुटती है.ऐसे शरारती तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.संध्या को संबंधित थाना पुलिस क्षेत्र के कोचिंग संस्थानों के आसपास पैनी नजर रखेंगे.बैठक में बोलते हुए एसपी ने कहा कि इस पूरी व्यवस्था पर सीधे तौर पर हमारी नजर रहेगी.किसी भी कीमत पर लापरवाही को बरदास्त नहीं की जायेगी.बैठक में विधि-व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार,डीएसपी सुरक्षा ज्योति प्रकाश व एसडीपीओ निशित प्रिया मौजूद थीं.
आरोपित के घर कुर्की-जब्ती
नगरनौसा. कछियावां गांव में सोहसराय थाना कांड संख्या 117/17 के अभियुक्त सुजीत कुमार के यहां बीते दिन नगरनौसा पुलिस ने कुर्की-जब्ती की. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सोहसराय थाना कांड के अभियुक्त सुजीत कुमार के विरूद्ध बिहारशरीफ न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट प्राप्त हुआ था.
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ायी गयी चौकसी
नालंदा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गयी है.बीएमपी व सैफ के जवानों क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं.प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ द्वारा दो जिलों में घोषित बंद के मद्देनजर नालंदा पुलिस द्वारा ऐसी व्यवस्था की गयी है.एसपी ने बताया कि इसके अलावे जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस को सतर्क किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement