21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च से छह दिनों तक श्रमजीवी एक्सप्रेस रद्द

राजगीर : राजगीर से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलवे बोर्ड की महत्वपूर्ण ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस सेवा 31 मार्च छह दिनों तक ठप रहेगी. इस दौरान यह ट्रेन अप और डाउन दोनों रुटों के परिचारण ठप रहेगी. उक्त जानकारी राजगीर स्टेशन प्रबंधक वीरेन्द्र पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्व रेलवे में रेलवे ट्रैक पर […]

राजगीर : राजगीर से चलकर दिल्ली को जाने वाली रेलवे बोर्ड की महत्वपूर्ण ट्रेन श्रमजीवी एक्सप्रेस सेवा 31 मार्च छह दिनों तक ठप रहेगी. इस दौरान यह ट्रेन अप और डाउन दोनों रुटों के परिचारण ठप रहेगी. उक्त जानकारी राजगीर स्टेशन प्रबंधक वीरेन्द्र पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्व रेलवे में रेलवे ट्रैक पर एनआरआइ (नन इंटरलॉकिंग वर्क) किया जा रहा है.

जिसके कारण इस रुट पर श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों को भी परिचालन रद्द तथा कई ट्रेनों का रुट में 31 मार्च से पांच अप्रैत तक बदलाव किया गया है. बताया जाता है कि श्रमजीवि ट्रेन रद्द रहने के कारण इस तिथि का आरक्षण भी नहीं किया जा रहा है.

क्या है एनआइआर वर्क:
एनआइआर वर्क को नन इंटर लॉकिंग वर्क कहा जाता है. इस कार्य के दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है और रेलवे पटरियों को दुरुस्त करने से लेकर सिंगर सिस्टम, इलेक्ट्री सिस्टम सहित ट्रेन परिचालन के लिए लागू सभी तरह के मशीनरी सिस्टम को ठीक और बदलने का या फिर कोई नई सिस्टम विस्तारित करने का कार्य किया जाता है.
रेलवे स्टेशन की आमदनी हो जायेगी आधी से कम:
छह दिनों तक श्रमजीवी एक्सप्रेस रद्द रहने के वजह से रेलवे स्टेशन राजगीर की आमदनी आधी से भी कम हो जायेगी. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन राजगीर से कुल आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है. जिससे स्टेशन की प्रतिदिन की आमदनी लगभग ढ़ाई लाख की होती है. जिसमें अकेले श्रमजीति से आमदनी यूटीएस एवं पीआरएस काउंटर मिलाकर दो लाख रुपये तक प्रति दिन होता है.
31 मार्च से पांच अप्रैल तक एनआरआइ के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें