घटना. करीबी रिश्तेदारों से कर रही पूछताछ
Advertisement
संपत्ति विवाद में महिला की गोली मार कर हत्या
घटना. करीबी रिश्तेदारों से कर रही पूछताछ पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ/करायपरसुराय : अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सांध बिगहा पुल के पास एक अधेड़ महिला की हत्या गोली मार कर दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम देने वाले […]
पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ/करायपरसुराय : अपराधियों ने थाना क्षेत्र के सांध बिगहा पुल के पास एक अधेड़ महिला की हत्या गोली मार कर दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. मृतका की पहचान मेढ़का गांव निवासी स्वर्गीय यामुन यादव की पत्नी सुमीत्रा देवी के रूप में की गयी है.
महिला पेशे से रसोइया थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की संध्या विद्यालय से ड्यूटी करने के बाद सामान खरीदने स्थानीय बाजार अकेले गयी थी. घर पैदल लौटने के दौरान अपराधियों ने महिला की हत्या गोली मार कर दी. अपराधियों ने महिला के शरीर पर तीन गोलियां दागी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.
पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किया है. पुलिस ने अनुसार यह हत्या संपत्ति विवाद का एक कारण हो सकता है. प्रारंभिक अनुसंधान में पुलिस के संज्ञान में हत्या से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है.थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है. मृतका के पुत्र शंकर यादव के बयान पर चाचा कामेश्वर यादव ,चचेरे भाई मुकेश यादव,उमेश यादव,मदन यादव सहित छह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया जाता है कि घटना से एक सप्ताह पूर्व सुमित्रा देवी का अपने ही गोतिया कामेश्वर यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें रसोईया सुमित्रा देवी ने थाना में चार को नामजद करते हुए केस दर्ज करायी थी. पुलिस ने बताया कि यह पूरी घटना आपसी रिश्तेदारों के बीच पुरानी दुश्मनी का कारण है. मृतका के करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ करने में जुटी है.महिला की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement