राजगीर : पिछले चार दिनों से घर से लापता एक दस वर्षीय बच्चे का शव बुधवार को नयी पोखर गांव से दूर खेत स्थित एक कुंआ में तैरता हुआ पाया गया. जिसकी पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर राजवंशी उर्फ बौद्धू राजवंशी का सबसे छोटा पुत्र सचिन कुमार के रूप में किया गया है.
सूचना पाकर लापता बच्चे के माता पिता और परिजन भी कुंआ के पास पहुंच और शव को पहचान कर दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना की सूचना पर राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कुंआ से ग्रामीणों की मदद से निकला. इधर परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.