बिहारशरीफ : बिहार के नालंदा जिला के सोहसराय थाना अंतर्गत 17 नंबर इलाके में आज दोपहर अज्ञात अपराधियों ने एक एटीएम वाहन के गार्ड और कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी. सोहसराय थाना प्रभारी जे पी यादव ने बताया कि मृतकों में गार्ड वृजनदंन प्रसाद और कैशियर रंजीत कुमार शामिल थे.उन्होंने बताया कि वृजनंदन प्रसाद रहुई के जदनंदनपुर गांव के निवासी और रंजीत कुमार बिहारशरीफ थाना अंतर्गत मंसुरनगर गांव के रहने वाले थे.
यादव ने बताया कि इन लोगों पर अज्ञात अपराधियों ने उस समय हमला किया जब वे उक्त वाहन पर सवार होकर एटीएम में डालने के राशि लाने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अपराधी जो कि संख्या में चार और दो मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्हें वाहन में राशि नहीं मिलने पर गार्ड का राइफल अपने साथ ले गए पर उसे घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने खेत से राइफल बरामद कर लिया है. यादव ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास जारी है. दोनों शव को पोस्टमार्टम केे लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है.