बिहारशरीफ : जिला किशोर न्याय परिषद् प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्रा ने राजगीर थानाप्रभारी को स्पष्टीकरण नोटिस निर्गत किया है. इसके अनुसार घटना के पांच माह बाद भी जेजेबी 299/165 के तहत जब्ती सूची राजगीर थानाप्रभारी ने समर्पित नहीं की है. इसकी मांग कोर्ट ने 22 अगस्त, 2016 को ही की थी. इस मामले में जब्त मोटरसाइकिल तथा अन्य सामग्रियों की सूची समर्पित करने का निर्देश यथाशीघ्र करने के लिए कहा गया था,
परंतु अब तक थाना द्वारा कोर्ट आदेश की अवहेलना करते हुए कुछ भी समर्पित नहीं करने से मामले की कार्रवाई में कोई प्रगति नहीं हो रही है. कोर्ट ने थानाप्रभारी से इस उपेक्षापूर्ण रवैये पर नोटिस निर्गत करते हुए बचाव के लिए सदेह 5 जनवरी, 2017 को स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा है. अन्यथा पुलिस अधीक्षक से कोर्ट आदेशों की अवहेलना पर वेतन उस समय तक बंद करने की अनुशंसा करेगा, जब तक न्यायालय आदेश का पालन नहीं किया जाता है.