आयोजन. इनर व्हील के अधिवेशन में लिया गया निर्णय
Advertisement
एक हजार सरकारी स्कूलों को बनाया जायेगा हैप्पी स्कूल
आयोजन. इनर व्हील के अधिवेशन में लिया गया निर्णय राजगीर : टीच प्रोग्राम के तहत एक हजार सरकारी विद्यालयों को हैप्पी स्कूल बनायेगा महिलाओं का संगठन इन व्हील. इसके साथ ही बिहार और झारखंड के अन्य सरकारी विद्यालयों में छात्र, शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के क्षेत्र में भी इन व्हील […]
राजगीर : टीच प्रोग्राम के तहत एक हजार सरकारी विद्यालयों को हैप्पी स्कूल बनायेगा महिलाओं का संगठन इन व्हील. इसके साथ ही बिहार और झारखंड के अन्य सरकारी विद्यालयों में छात्र, शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के क्षेत्र में भी इन व्हील कार्य करेगी. उक्त निर्णय इनर व्हील के राजगीर में आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन लिया गया. इनर ,व्हील के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा रघुनंदन ने कहा कि इनर व्हील ने वर्ष 2017 तक साक्षरता दर को 100 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है. इनर व्हील के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा रघुनंदन ने टीच शब्द पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टी से टीचर सपोर्ट,
ई से लर्निंग, ए से एडल्टर्स लिटरेचर, सी से चाइल्ड डिसक्रिमेंट और एच से हैप्पी स्कूल होता है. उन्होंने कहा कि टीचर सपोर्ट के तहत वैसे विद्यालय जहां शिक्षकों की कमी है वहां हमारे संगठन के माध्यम से शिक्षक उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की भी व्यवस्था की जायेगी. ई-रिडिंग पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत बच्चों को पढ़ाई की ऐसी विधि उपलब्ध करायी जायेगी जिसमें वे पिर और खेल सामक्रियों से अपना पाठ पूरा कर लें. एडल्ट लिटरेसी परन फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि 14 वर्ष के ऊपर के वैसे बच्चे जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जाते हैं. उनका चयन कर उन्हें शिक्षित करने का काम किया जायेगा. चाइल्ड के क्षेत्र में उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चे या सेक्स वर्कर के बच्चे ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले के बच्चे को होस्टल में रख कर आशा किरण संस्था के द्वारा उन्हें शिक्षा दी जायेगी. वहीं हैप्पी स्कूल के विषय में उन्होंने कहा कि इसके तहत वैसे स्कूल जिसमें इंफ्रास्ट्रर की कमी है वैसे स्कूलों को चयन कर उसमें सारे मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड के 1000 स्कूलों को चयन कर टीच स्कूल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह लक्ष्य वर्ष 2017 में पूरा कर लिया जायेगा. इस अवसर पर आयोजन क्लब इनर व्हील ,पटना के प्रियंका कुमारी, दीप्ती सहाय, श्वेता सिंह, सरिता प्रसाद, शीला रंजन, गायत्री आर्यन, पूनम ठाकुर, संगीता वर्मा, पूनम अग्रवाल,विभा चंद्रपाणी,उषा सिंहा, विद्या नारायण विभाग चरण पहाड़ी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement