ग्राम श्री मेले का शुभारंभ. मेले में देश के कोने-कोने के सामान की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे
Advertisement
कल से किला मैदान में सजेगा बाजार
ग्राम श्री मेले का शुभारंभ. मेले में देश के कोने-कोने के सामान की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे बुधवार की सुबह से किला मैदान बाजार में तब्दील हो जायेगा ग्राम श्री मेले में सोफा से लेकर गरमा गरम पकवान भी बिहारशरीफ : बस आज रात की देर है. बुधवार की सुबह से किला मैदान […]
बुधवार की सुबह से किला मैदान बाजार में तब्दील हो जायेगा
ग्राम श्री मेले में सोफा से लेकर गरमा गरम पकवान भी
बिहारशरीफ : बस आज रात की देर है. बुधवार की सुबह से किला मैदान में बाजार में तब्दील हो जायेगा. राजगीर महोत्सव को लेकर 23 से किला मैदान में ग्राम श्री मेले का शुभारंभ होने जा रहा है. मेले में देश के कोने के सामानों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये जायेंगे. स्टॉल वालों का आगमन भी शुरू हो गया है. मेले में सोफे से लेेकर पासमीना शॉल से लेकर गरमागर्म पकवान की भी व्यवस्था रहेगी. देश के सिर्फ ग्राम श्री मेले में 204 स्टॉल बनाये गये है.
इसमें 160 विभिन्न सामान की बिक्री होगी. जबकि 40 में फूड जोन होगा. स्टॅालों को फाइनल रूप देने में कारीगर लगे है. डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्राूमीण विकास विभाग के द्वारा हर साल ग्राम श्री मेले में स्टॉल बनाये जाते हैं. इस बार चेक डैम से लेकर प्रोजेक्ट उन्नयन की भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी.
समूह का नाम स्थान स्टॉल का प्रकार
अखिलेश हस्तकरघा उद्योग नालंदा हैडलुम बाबनबुटी, साड़ी
अकाश एसएचजी मुरादाबाद वुलेन बेडशीट
गुलाब एसएचजी मधुबनी जुट बैग, वाटर बोतल
सर्वागीन महिला बाल विकास पटना एप्लीक बेडशीट
त्रिलोक विकास समिति वाराणसी सूट सलवार बेड
मीलीजिली एसएच बरपेटा बांस उत्पाद
नालंदा जिला खादी ग्रामोद्योग संघ नालंदा खादी वस्त्र
श्री लक्ष्मी एसएचजी वारांगल हैंडलूम
एसएचजी आनंद ज्योति मुजफ्फरपुर आचार, पेपर, मुरब्बा
भारत एसएचजी हरिद्वार जैकेट, साल
पेटलस क्राफ्ट पटना मधुबनी पेंटिंग
निमिता बिडब्लु वेलफेयर दमदम जुट चप्पल
अम्बापाली एसएचजी पटना फोटो फ्रेम
मां एसएचजी मुजफ्फरपुर चूड़ी, लहठी
विभागीय कार्यालय पटना
ऊलेन हाउस पटना ऊनी वस्त्र
हस्तकरघा हैंडलूम भागलपुर सिल्क
कॉस्मेटिक गुड्स पटना ज्वेलरी
भारत सिल्क भागलपुर हैंडलूम सिल्क
एकता एसएचजी पटना खिलौना, टैडी वियर
निमा एसएचजी भोजपुर ज्वेलरी
उजाला एसएचजी भोजपुर ज्वेलरी
परम एसएचजी नालंदा क्रॉकरी
अंबेदकर एसएचजी नालंदा खिलौना
मिलाप पिउब्लसी सोसायटी हैंडलूम सिल्क
अंबेदकर एसएचजी पटना स्वेटर
इसा एसएचजी पटना कंबल
रवि एसएचजी हरिद्वार ऊनी वस्त्र
जगदंबा जीविका भागलपुर कतरनी चूड़ा
चित्र एसएचजी पटियाला पंजाबी जूती
मोहन चित्र उद्योग नालंदा चूड़ी, लहठी
पटना रेडीमेड गारमेंट्स
सिल्क कुर्ती भोजपुर चूड़ी श्रृंगार
ग्राम निर्माण मंडल गया खादी हैंडलूम
एसएचजी हरिद्वार रेडीमेड
महेश्वरी एसएचजी कंगना जैकेट, साल
नालंदा रेडीमेड गारमेंट्स
सिता एसएचजी मुजफ्फरपुर आचार, पापड़
शिव समूह मुजफ्फरपुर लीची जूस
ओम साई बिबराज नालंदा वाटर प्युरिफिकेशन
नेपुरा सिल्क पिडबलुसी नालंदा हैंडलूम प्रोडक्ट
महला एसएचजी रांची हैंडीक्राॅफ्ट प्रोडक्ट
कश्मीरी सेट आर्ट श्रीनगर कश्मीरी शाल, सूट
अलाक ज्ञान भारती नालंदा पेपर मेथी
एसएचजी सिरदला नवादा ज्वेलरी उडेन नेम
जन्नत एसएचजी कंगना जैकेट स्वेटर
शंकर वस्त्र उद्योग गया हैंडलूम रेडीमेड
सापेक्ष महिला सूट पटना रेडीमेड गारमेंट्स
चिंता महिला मंडल जमुई चप्पल
एसएचजी सिगोरी पटना खिलौना, मूर्ति
एकबाल एसएचजी मधुबनी 3डी माइंड गेम
निदान एसएचजी वैशाली पर्दा बेड शीट
निदान एसएचजी वैशाली टेबुल कलौथ
नुरी एसएचजी सितामढ़ी ज्वेलरी
साब्यिा एसएचजी पटना ऊलेन वस्त्र
ताज बुनकर एसएचजी भागलपुर हैंडलूम
सोहराब एसएचजी नवादा चप्पल, जूती
ताल एसएचजी नवादा पप्पल, जूती
महक एसएचजी दरभंगा लेदर बैग
रहमान एसएचजी शेखपुरा लहठी, चूड़ी
नइम एसएचजी मोतीहारी सिप, बटन
निदान एसएचजी वैशाली स्कर्ट टॉप
आलम एसएचजी पटना ज्वेलरी
रहीम एसएचजी मुंगेर किचेन उत्पाद
लखनऊ फुटवियर पटना शू, चप्पल
मिलि एसएचजी सिवान आचार
हमीमा एसएचजी नवादा जूसर मिक्सर
अजाला एसएचजी मुंगेर कॉलर इत्यादी
जमाल एसएचजी गया कप प्रिंटिंग
जीविका एसएचजी गया कुकवेल, आटा चक्की
मेहन्त एसएचजी भागलपुर पर्दा
सहयोग एसएचजी भागलपुर बांस उत्पाद
समा फुटवियर पटना चप्पल, जूती
कुकवेल एसएचजी औरंगाबाद क्रॉकरी
सहेली एकता एसएचजी पटना नाइट लैंप
सुमन बटिबा भदोई लीची जूस
रमजान एसएचजी भदोई कारपेट
स्टार एसएचजी भदोई कारपेट
सवेरा एसएचजी सहारणपुर सोफा
पीडब्लुसी साहिद सहारणपुर दरी डोरमेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement