ट्रेन हादसा. उज्जैन के महाकाल से लौट रहे थे डॉ भुनेश्वर
Advertisement
हादसे में पोता जख्मी,दादा लापता
ट्रेन हादसा. उज्जैन के महाकाल से लौट रहे थे डॉ भुनेश्वर हादसे में पोता गंभीर स्थिति में भरती परिजनों, शुभचिंतकों में बना रहा संशय तलाश के लिए घटना स्थल को निकले परिजन कानपुर प्रशासन ने जख्मी की दी सूचना बरबीघा : कानपुर के पुखरामा गांव के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में यात्रा कर रहे […]
हादसे में पोता गंभीर स्थिति में भरती
परिजनों, शुभचिंतकों में बना रहा संशय
तलाश के लिए घटना स्थल को निकले परिजन
कानपुर प्रशासन ने जख्मी की दी सूचना
बरबीघा : कानपुर के पुखरामा गांव के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में यात्रा कर रहे स्थानीय प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सिंह तथा उनके 20 वर्षीय पोते उत्तम कुमार को लेकर दिन भर परिजनों में संशय बनी रही. भीषण ट्रेन हादसे की खबर मीडिया द्वारा प्रसारित होते ही उज्जैन के महाकालेश्वर के रूद्राभिषेक कर लौट रहे उक्त दादा-पोते की स्पष्ट सूचना नहीं मिलने से जहां चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों में शोक सहित संशय का माहौल देखा गया. वहीं चिकित्सक के कोयरी बीघा आवास में शुभचिंतकों की भीड़ देखी गयी.
काफी प्रयास के बाद भी जब परिजनों को डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सिंह के बारे मे कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिली तो उनके बेटे सतीश कुमार एवं पोते सत्यम घटना स्थल पर अपने अन्य परिजनों के साथ यात्रा स्थल पर उनकी तलाश के लिए निकल गये. वहीं परिजनों को दोपहर के बाद कानपुर प्रशासन से ज्ञात हुआ कि ट्रेन में उत्तम कुमार को गंभीर अवस्था से निकाल कर पास के संयुक्त जिला अस्पताल कानपुर में भरती कराया गया है. जहां उसके पैर की हड्डी टूटी एवं अन्य चोट बतायी गयी है.
जबकि शाम तक डॉ. भुनेश्वर प्रसाद सिंह के बारे में कोई भी स्पष्ट सूचना प्राप्त प्राप्त नहीं हो की. समाचार प्रेषण तक परिजनों के कानपुर घटना स्थल के आसपास पहुंच कर डॉक्टर भुनेश्वर के संदर्भ में जानकारी लेने की कवायद दूरभाष से ली गयी. स्थानीय चिकित्सक समुदाय के डॉ. प्रेमलता, डॉ. मुनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. केएमपी सिंह आदि द्वारा अफसोस जाहिर की गयी.
समाजसेवी के निधन पर शोक
इसलामपुर. इसलामपुर थाना क्षेत्र के बड़ाय गांव निवासी समाजसेवी किशोरी सिंह का हृदय गति रूक जाने से आकस्मि निधन हो गया. इनके निधन पर पूर्व जिप सदस्य श्रीनिवास शर्मा ने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि शोषितों, वंचितों की आवाज उठाने वाले थे.
शोक प्रकट करने वालों में संतोष कुमार, कौशलेंद्र शर्मा, राकेश कुमार सहित अन्य दर्जनों शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement