17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोगरा कॉलेज में डीआरसीसी का लगा कैंप

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री के सात नि›यों में शामिल ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ युवाओं के हितों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अच्छी पहल है. उक्त बातें शनिवार के स्थानीय सोगरा कॉलेज में डीआरसीसी द्वारा विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए आयोजित शिविर में प्रायार्य डाॅ (मो.) शगीरुज्जमा ने कही. उन्होंने कहा कि वे अपनी जरूरत के […]

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री के सात नि›यों में शामिल ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ युवाओं के हितों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अच्छी पहल है. उक्त बातें शनिवार के स्थानीय सोगरा कॉलेज में डीआरसीसी द्वारा विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए आयोजित शिविर में प्रायार्य डाॅ (मो.) शगीरुज्जमा ने कही. उन्होंने कहा कि वे अपनी जरूरत के अनुरूप किसी भी योजना का लाभ ले सकते हैं

इसके लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां शिविर का आयोजन होने से अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को बड़ी लाभ होगा. डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक सरोज कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. अभी विद्यार्थियों के पैन कार्ड बनाने के साथ-साथ ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
विद्यार्थियों को ऑल लाईन रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी भी दी जा रही है. कैंप में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पैन कार्ड बनाने तथा ऑफ लाईन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन जमा किये. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक प्रो. जावेद अनवर, प्रो. फिरोज अख्तर, प्रो. जमाल अहमद, प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. वृजनंदन प्रसाद सिंह, प्रो. सुधा पांडेय, प्रो. फरहत जवीं, प्रो. गजाला, प्रो. सुनील कुमार, शिक्षकेत्तरकर्मी शहजादा सलीम, डा. मो. शमाएल हसन आदि लोग मौजूद थे. इधर जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार किसान कॉलेज सोहसराय में भी डीआरसीसी के कर्मियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रार्याय डाॅ दिलीप कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया.
महामहिम का कार्यक्रम :
पटना से हैलीकॉप्टर द्वारा आगमन – 08:50 बजे प्रात:
हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर – 8:55 बजे प्रात:
नव नालंदा महाविहार के समारोह में – 9:00 बजे प्रात:
कार्यक्रम में उपस्थिति – 9:40 बजे तक
वापस हैलीपैड की ओर – 9:50 बजे
पटना के लिए प्रस्थान – 9:55

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें