Advertisement
एक और राष्ट्रीय पुरस्कार की ओर नालंदा, मॉडल को सराहा
26 राज्यों के 95 प्रतिभागी हुए थे शामिल बिहारशरीफ. हर साल देश स्तर पर मनरेगा के द्वारा बेहतर काम करने वाले जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाता है. इस साल के लिए देश के 26 राज्यों के 95 प्रतिभागियों के द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया था. इसमें से 55 को प्रजेंटेशल के लिए दिल्ली बुलाया […]
26 राज्यों के 95 प्रतिभागी हुए थे शामिल
बिहारशरीफ. हर साल देश स्तर पर मनरेगा के द्वारा बेहतर काम करने वाले जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाता है. इस साल के लिए देश के 26 राज्यों के 95 प्रतिभागियों के द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया था. इसमें से 55 को प्रजेंटेशल के लिए दिल्ली बुलाया गया था.इसमें बिहार से नालंदा व मोतीहारी को आमंत्रित किया गया था.देश स्तर पर आायोजित प्रजेेटेशन में नालंदा मॉडल की बेहद सराहना की गयी है. नालंदा के द्वारा चेकडैम मॉडल की प्रस्तुति की गयी थी. प्रजेंटेशन के बाद भारत सरकार के एक्सपर्ट के द्वारा काम की जांच करने के लिए टीम को नालंदा भेजा जायेगा. नालंदा मेड जाता सत्तू को भी काफी पसंद किया गया है.
जाता सत्तू की क्वालिटी को देखते हुए 24 से 28 नवम्बर तक हैदराबाद में होने वाले मनरेगा प्रदर्शनी स्टॉल के लिए भी चयन किया गया है.डीडीसी कुंदन कुमार ने मनरेगा जीविका से जुड़ी चार महिला व दो पुरुष सदस्य को हैदराबाद भेजा जा रहा है. डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि जिले में प्रोजेक्ट उन्नयन एवं जलसंरक्षण के लिए बेहतर काम हो रहा है. नालंदा का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होता है तो गौरव की बात है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement