श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में जागरण 19 को
Advertisement
जागरण में विक्की छाबड़ा के गीतों पर कल झूमेंगे दर्शक
श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में जागरण 19 को बिहारशरीफ : माता के जागरण से शहर गूंजेगा. चारों तरफ होगी मां की जयकारे. मां की जयकारे से वातावरण होगा पूरी तरह से भक्तिमय. लोकप्रिय हिन्दी दैनिक अखबार ‘प्रभात खबर की ओर से मां का जागरण का आयोजन किया जा रहा है. शहर के श्रम कल्याण […]
बिहारशरीफ : माता के जागरण से शहर गूंजेगा. चारों तरफ होगी मां की जयकारे. मां की जयकारे से वातावरण होगा पूरी तरह से भक्तिमय. लोकप्रिय हिन्दी दैनिक अखबार ‘प्रभात खबर की ओर से मां का जागरण का आयोजन किया जा रहा है. शहर के श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में 19 नवम्बर 2016 को भव्य मां का जागरण का आयोजन होगा. इस भव्य जागरण कार्यक्रम में जाने-माने मशहूर गायक बिक्की छाबड़ा अपनी टीम के साथ आपसबों के बीच होंगे. बिक्की छाबड़ा अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे. मां के जागरण को लेकर शहरवासियों में उत्साह है.
बिक्की छाबड़ा अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक मॉ के गीत प्रस्तुत करेंगे. इस भव्य भगवती जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्शक व श्रद्धालु लोग उक्त तिथि को संध्या छह बजे से ही अपना स्थान ग्रहण कर लें. स्थान ग्रहण कर मां भगवती जागरण में भाग लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें. मनोज कुमार तांती ,जिला जदयू संगठन सचिव नगर व प्रभात खबर के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम के एसोसिएट बी रेमंड शॉप बिहारशरीफ,लक्ष्मी ट्रैक्टर ,केएसटी कॉलेज,
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, जदयू नेत्री ममता सिंह,प्रायोजक एके इंटर प्राइजेज,भदानी एंड कंपनी,भाजपा नेता अविनाश मुखिया, अंतरराष्ट्रीय बीमा सलाहकार एसबीआइ लाइफ राजीव कुमार,नालंदा ग्रंथालय,अनुकूल एग्रो एजेंसी की सहभागिता है. लोग भगवती जागरण में पधारें और बिक्की छाबड़ा टीम के गीतों का आनंद उठायें .
डॉ िसन्हा महान िवभूति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement