36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबर रूम में हो जीवनरक्षक दवाइयां

पीएचसी प्रभारी को दवा उपलब्ध कराने का टास्क निरीक्षण में दो पीएचसी में दवा की कमी थी बिहारशरीफ : मरीजों से लेकर प्रसूता तक को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी बराबर सजग रहें. मरीजों को समय पर चिकित्सा सेवा सहज रूप से मिले इसके […]

पीएचसी प्रभारी को दवा उपलब्ध कराने का टास्क

निरीक्षण में दो पीएचसी में दवा की कमी थी
बिहारशरीफ : मरीजों से लेकर प्रसूता तक को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी बराबर सजग रहें. मरीजों को समय पर चिकित्सा सेवा सहज रूप से मिले इसके लिए जीवनरक्षक दवाइयां पर्याप्त रूप से अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित बराबर रहे.
यह हिदायत सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दी है. दरसल सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने रविवार को जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान सीएस ने नगरनौसा व करायपरशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लेबर रूमों में पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवाइयां नहीं पायी थीं.
सीएस डॉ. सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित पीएचसी प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि जरूरतमंद जीवनरक्षक दवाइयां जिला स्वास्थ्य विभाग के दवा स्टोर से उठाव करें. ताकी अस्पताल में पर्याप्त रूप से बराबर जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध रह सकें.
लेबर रूमों में भी आवश्यक दवाइयां 24 घंटे उपलब्ध रहें. ताकी प्रसूता को जरूरत के मुताबिक सहज रूप से जीवनरक्षक दवा उपलब्ध करायी जा सके. जिला स्टोर में पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध हैं. इसलिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरूरतमंद दवाओं की सूची बनाकर इसका अविलंब उठाव करें. इस कार्य में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतें. सीएस डॉ. सिंह ने बताया निरीक्षण के दौरान
करायपरशुराय पीएचसी में पदास्थापित चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा 12 नवम्बर,डॉ.बीएन सिंह 10 से 12 नवम्बर तक तथा डॉ. सुलोचना कुमारी 12 नवम्बर को अनुपस्थित थीं. इन चिकित्सकों से जवाब तलब करते हुए अनुपस्थित अवधि के दिनों के वेतन व मानदेय पर रोक लगा दी गयी है. कराय अस्पताल के ही एएनएम वीणा कुमारी व मंजु कुमारी, लिपिक विपीन कुमार सिंह चौहान 12 नवम्बर को अनुपस्थित थे. इसी तरह चंडी में डॉ.वीणा प्रभा,डॉ. गरिमा अनंत ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे.
अस्पतालों की सफाई पर दें विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि लेबर रूमों व अस्पताल परिसरों को साफ-सुथरा रखने की हिदायत प्रभारियों को दो गयी है. सीएस ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चंडी पीएचसी के लेबर रूम में गंदगी पसरी थी. उन्होंने इस मामले में लेबर रूम के इंचार्ज से जवाब तलब भी किया गया है. साथ उनके भुगतान में कटौती का आदेश दिया गया है. प्रसव कक्ष व अस्पताल परिसरों की नियमित रूप से सफाई करें. हरगिज अस्पतालों व प्रसव कक्षों में गंदगी नहीं पसरने दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें