चिकसौरा के शाहवाजपुर गांव की घटना
Advertisement
मिट्टी कटाई का विरोध करने पर हत्या
चिकसौरा के शाहवाजपुर गांव की घटना मनरेगा से चल रहा था अलंग भराई का कार्य हिलसा : खेत से मिट्टी कटाई का विरोध करने पर मनरेगा से अलंग भराई करा रहे बदमाशों ने किसान को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की है. बताया जाता है […]
मनरेगा से चल रहा था अलंग भराई का कार्य
हिलसा : खेत से मिट्टी कटाई का विरोध करने पर मनरेगा से अलंग भराई करा रहे बदमाशों ने किसान को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव की है.
बताया जाता है कि चिकसौरा थाना क्षेत्र के गोन्दु बिगहा पंचायत के शाहबाजपुर गांव से भुतही नदी तक मुखिया के द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत अलंग भराई का कार्य किया जा रहा था. इसी बीच शाहबाजपुर गांव निवासी रामप्रीत यादव के 55 वर्षीय पुत्र फौदारी यादव बुधवार बुधवार को करीब तीन बजे दिन में अपने खेत से मिट्टी कटाई करते देख विरोध किया, जहां पहले अलंग भराई कार्य करा रहे लोगों ने गाली गलौज व धक्का मुक्की किया. फिर देखते ही देखते कार्य करा रहे लोगों ने किसान फौदारी यादव को सीने में गोली मार दिया, जहां किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गया.
घटना के बाद कार्य कर रहे मजदूरों व ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भाग दौड़ करने लगे. वहीं घटना की खबर फैलते ही चिकसौरा, हिलसा तथा करायपरसुराय थाना के थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा और घटना की तहकिकात करने में पुलिस जुटी है. समाचार प्रेषण तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
थानाध्यक्ष राकेश मालाकार ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान हो गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायेगी. सूत्रों की माने तो फौदारी यादव पंचायत के मुखिया का खास आदमी था. जिसको लेकर कुछ लोगों से पूर्व में भी विवाद हुआ करता था. बताया जाता है कि वर्तमान मुखिया के द्वारा मनरेगा कार्य कराने के लिए अज्ञात गांव के लोगों को दिया गया था, जो मिटृटी भराई का कार्य करा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement