सिलाव : मुरौरा गांव के समीप एक अधेड़ को जख्मी हालत में पाकर सिलाव थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान बिहार थाना के मोहिउद्दीनपुर गांव के 62 वर्षीय सहदेव रावत के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अधेड़ टेंपो से गोदाम में काम करने के लिए बिहारशरीफ जा रहे थे
कि मुरौरा गांव के समीप टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने उसे उसी टेंपो पर इलाज के लिए अस्पताल भेज, लेकिन वे रास्ते में ही बेहोश हो गये. चालक द्वारा उसे मृत समझ कर सिलाव थाना के पांकी-धानो बिगहा गांव के बीच झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया. एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया गया. उक्त अधेड़ की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है.