कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय.
Advertisement
पूर्ण शराबबंदी काे लेकर मतभेद: मंगल पांडेय
कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय. भाजपा की कार्यकारणी समिति की पहली बैठक आयोजित केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील नालंदा़ : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारणी समिति की पहली बैठक सूर्यपीठ बड़गांव में बुधवार को हुई. बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के राज्य अध्यक्ष मंगल […]
भाजपा की कार्यकारणी समिति की पहली बैठक आयोजित
केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील
नालंदा़ : भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारणी समिति की पहली बैठक सूर्यपीठ बड़गांव में बुधवार को हुई. बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के राज्य अध्यक्ष मंगल पांडे ने शराब कानून को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि वह शराब बंदी का समर्थन करते हैं, लेकिन कानून के मापदंड को नहीं.
पूर्ण शराब बंदी को लेकर महागंठबंधन में ही अंतर विरोध है. मंडल पांडे ने कहा राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है. आम तो आम पुलिस वाले भी दिनदहाड़े मारे जा रहे हैं. राज्य में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू कर रहे हैं. दूसरी तरफ बिहार में 16 फैक्ट्रियां शराब की चलायी जा रही है. उसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह दोहरी नीति नहीं तो और क्या है. श्री पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया.
पंचायत से लेकर हर स्तर तक मजबूत संगठन तैयार करने को कहा. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र से दिये गये धान राशि को पूरा खर्च करने में असफल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों और योजनाओं की उन्होंने प्रशंसा की. कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सागर सिंह ने की. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत, पूर्व जिला अध्यक्ष अर्जुन विश्वकर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अचल कुमार, गया प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह, राजेश्वर सिंह, श्याम किशोर सिंह, धीरज रंजन, सुधीर कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य नेताओं ने भी विचार व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement