परबलपुर (नालंदा) : शनिवार की सुबह माता के सप्तम रूप काल रात्रि की पूजा के साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र में जय माता दी उद्घोष के साथ मां देवी का पट दर्शन के लिए खोल दिये गये. मां के दर्शन और पूजन के लिए महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई. शंख ध्वानि व पूजा पंडालों में बजाये जा रहे भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया.
अष्टमी यानि रविवार को निशा पूजा की जायेगी और महिलाएं माता रानी की गोद भरेंगी. प्रखंड मुख्यालय परबलपुर बाजार में बड़ी दुर्गा जी के पंडाल को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है और उसमें विराजमान मां देवी की प्रतिमा को देखते ही बनता है. यहां पर मां काली भारत माता, वैष्णों देवी का गुफा का पंडाल और प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. नवयुवक क्लब, मां काली पूजा समित मेन रोड एवं सोनचरी ग्राम में माता का जागरण का भी आयोजन किया गया है. स्थानीय प्रशासन की ओर से पूजा को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है. मेले के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हो, इसके लिए पूजा समिति के लोगों से भी प्रशासन ने अपील की है.