जिला परिषद बोर्ड की बैठक से प्रस्ताव पारित
Advertisement
वेणुवन की जमीन पर मिले रॉयल्टी
जिला परिषद बोर्ड की बैठक से प्रस्ताव पारित बिहारशरीफ : बुधवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष तनुजा देवी की अध्यक्षता में डीएम डॉ.त्याग राजन व डीडीसी कुंदन कुमार की उपस्थिति में की गयी. बैठक में कई मुद्दों को लाया गया. जिसमें राजगीर के बेणुवन के जमीन को पर्यटन विभाग को हस्तांतरण किये जाने […]
बिहारशरीफ : बुधवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष तनुजा देवी की अध्यक्षता में डीएम डॉ.त्याग राजन व डीडीसी कुंदन कुमार की उपस्थिति में की गयी. बैठक में कई मुद्दों को लाया गया. जिसमें राजगीर के बेणुवन के जमीन को पर्यटन विभाग को हस्तांतरण किये जाने का मामला प्रमुख है. डीएम डॉ.त्याग राजन ने इस मामले को रखते हुए कहा कि उक्त स्थल पर देश विदेश के लोग आते है. हस्तांतरित किये जाने का दीर्धकालीक लाभ होगा. इस पर सदस्यों ने कहा कि जमीन तो देंगे पर इसके ऐवज में रॉयल्टी दी जाये. रॉयल्टी की आवाज को सभी सदस्यों ने समर्थन किया. रॉयल्टी बात उठने पर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रस्ताव को विभाग के पास भेज दिया जायेगा. साथ ही अधिकारियों ने सदस्यों को कहा कि इसके लिए आप लोग कमेेटी बना लें.
जिप के कई सदस्यों ने मामला उठाया कि आइसीडीएस में भ्रष्टाचार केंद्र बना है. सीडीपीओ-सुपरवाईजर द्वारा हर केंद्र से दो से तीन हजार रुपये की नाजयज वसूली की जाती है.सदस्यों ने यह भी आवाज उठाया कि बेन में पीएचइडी के द्वीरा ठीक से काम नहीं किया जा रहा है. 12 एचपी के स्थान पर सात एचपी का मोटर लगा दिया गया है. वह भी खराब है. इसी प्रकार जिप सदस्य बबलू ने जिला अभियंता को हटाये जाने का मामला उठाया जिसका समर्थन कई सदस्यों ने किया. इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए विभाग के पास अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष संगीता देवी, सदस्य गौरी देवी, नरोत्तम समेत सभी सदस्य व जिला परिषद के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. कई अन्य सदस्यों ने भी अपने क्षेत्र के मामले को उठाया. स्थायी समिति का गठन करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. जिप सदस्य नरोत्तम ने अपने क्षेत्र के गौसनगर,मोगलाचक में बाढ से हुई फसल क्षति का मुआबजा दिये जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement