बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए मंगलवार को पटना से आये विशेषज्ञों द्वारा डीएम डॉ त्याग राजन एसएम के साथ शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया गया. मौके पर शूटिंग रेंज को विकसित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने कहा कि जिले में शूटिंग रेंज का होना गौरव की बात है. इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने से जिले के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.
इससे जिले के होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकेंगे. बाद में विशेषज्ञों के साथ हुई बैठक में शूटिंग रेंज के भीतरी हिस्से में कुछ परिवर्तन कर अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत दर्शक गैलरी को भी विकसित किया जायेगा. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक सामान व उपकरण की खरीद के लिए नेशनल राइफल एसोसिएशन के अधिकारियों की सहमति से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.
उन्होंने विशेषज्ञों द्वारा तैयार रिपोर्ट को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया, ताकि समय पर सारी तैयारियां पूरी हो सके. बाद में डीएम द्वारा वॉलीबॉल कोर्ट का भी निरीक्षण कर उसके विकास के लिए कार्य योजना बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीओ सुधीर कुमार, खेल विशेषज्ञ बलवीर यादव व शूटिंग के कई विशेषज्ञ मौजूद थे.