2015 में नगरनौसा के थानाध्यक्ष की हुई थी हत्या
Advertisement
राजाराम नालंदा में अपराधियों के शिकार हुए चौथे पुलिस अधिकारी
2015 में नगरनौसा के थानाध्यक्ष की हुई थी हत्या फतुहा पुल के पास मारी गोली,मौत बिहारशरीफ/एकंगरसराय : जिले में हाल के वर्षों में अपाधिकारियों के गोली के शिकार होने वाले तेल्हाड़ा थाना के एएसआई राजाराम चौधरी की अपराधियों ने फोर लेन पर फतुहा पुल के पास शनिवार को उस समय गोली मार कर हत्या कर […]
फतुहा पुल के पास मारी गोली,मौत
बिहारशरीफ/एकंगरसराय : जिले में हाल के वर्षों में अपाधिकारियों के गोली के शिकार होने वाले तेल्हाड़ा थाना के एएसआई राजाराम चौधरी की अपराधियों ने फोर लेन पर फतुहा पुल के पास शनिवार को उस समय गोली मार कर हत्या कर दी, जब वह चार पांच दिनों की छुट्टी लेकर बाइक से अपने घर कटिहार जिला के मनिहारी गांव जा रहे थे. इसके पूर्व जिले में दो थानाध्यक्षों व एक पुलिस इस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. 19 सितंबर 2015 को नगरनौसा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की अपराधियों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी. जब वे बडीहा गांव निवासी रामउचित गोप की गोली मारने की सूचना पर बडीहा गांव गये थे.
बडीहा गांव निवासी रवि रंजन कुमार ने नगरनौसा के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को अपने ही घर में गोली मार दी थी. उसके पूर्व अस्थावां के इंस्पेक्टर शेखर की अपराधियों ने 2003 में बिहारशरीफ आने के क्रम में रेलवे स्टेशन के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. वर्ष 2014 में रहुई के थानाध्यक्ष शिवराम को अपराधियों ने रहुई भागबिगहा रोड में गोली मार कहरहत्या कर दी थी. जिले में इतने पुलिस पदाधिकारियों की हुई हत्याओं के बाद भी अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस विभाग नाकाम रहा है.
तेल्हाड़ा के एएसआई राजाराम चौधरी की हत्या का चाहे जो भी कारण रहा हो, इस घटना से जिलेवासियों में असुरक्षा की भावना घर करने लगी है. मृतक राजा राम चौधरी लगभग दो वर्ष पूर्व तेल्हाड़ा थाना में पदस्थाति हुए थे. लगभग 50 वर्ष से अधिक के राजा राम चौधरी के बारे में स्थानीय लोगों स्नेह का भाव है. इस घटना की खबर सुनकर शनिवार को तेल्हाड़ा थाना के सभी पुलिस अधिकारी फतुहा के लिए रवाना हो गये हैं. एसपी कुमार आशीष ने मृतक पुलिस अधिकारी राजा राम चौधरी को एक कर्तव्यपराण पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में नालंदा पुलिस मृतक के परिजनों के साथ है.
मृतक एएसआइ राजा राम चौधरी का फाइल फोटो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement