Advertisement
सोहसराय की दो दुकानों में छापेमारी
टी सीरीज कंपनी व सोहसराय पुलिस ने की छापेमारी बिहारशरीफ. सीडी पाइरेसी एवं कॉपी राइट उल्लंघन का धंधा करने वाले सोहसराय चौक पर स्थित दो दुकानों में शुक्रवार को छापेमारी की गयी. टी सीरिज कंपनी अधिकारियों ने सोहसराय पुलिस को जानकारी दी . उसके कंपनी के गाना एवं फिल्म की कॉपी राइट का उल्लंघन कर […]
टी सीरीज कंपनी व सोहसराय पुलिस ने की छापेमारी
बिहारशरीफ. सीडी पाइरेसी एवं कॉपी राइट उल्लंघन का धंधा करने वाले सोहसराय चौक पर स्थित दो दुकानों में शुक्रवार को छापेमारी की गयी. टी सीरिज कंपनी अधिकारियों ने सोहसराय पुलिस को जानकारी दी . उसके कंपनी के गाना एवं फिल्म की कॉपी राइट का उल्लंघन कर सोहसराय चौक पर स्थित शुभम वीडियो एवं मोबाइल सेंटर एवं लक्ष्मी मोबाइल में सीडी बनाया जा रहा है. कंपनी के पदाधिकारी इन दुकानों में जाकर मामले की जांच की.
इसके बाद सोहसराय थाने को इसकी सूचना दी. इस सूचना के आधार पर सोहसराय पुलिस ने दोनों दुकानों में छापेमारी कर तीन कंप्यूटर सेट सहित दोनों दुकान के संचालकों को हिरासत में ले लिया. टी सीरिज कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइसी सिंह ने बताया कि काफी दिनों से टी सीरिज के गानों की सीडी का डुप्लीकेट तैयार किये जाने की सूचना मिल रही थी. इसी की जांच करने के लिए वे बिहारशरीफ आये. जांच करने पर शिकायत सही पाया गया. इसके बाद सोहसराय थाने को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है. इस लाइसेंस के लिए सालना सात हजार रुपये देना होता है. बिना लाइसेंस लिये इस तरह का काम करने से सरकार के राजस्व की चोरी की जा रही थी. शराब के साथ केरोसिन बरामद
नगरनौसा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कैला गांव के जगदीश साव के घर से थानाध्यक्ष कमलेश सिंह व अंचलाधिकारी कुमार विमल प्रकाश, सअनि राधाकृष्ण चौधरी ने अपने सशस्त्र बल के साथ गुरुवार को छापेमारी कर एक बोतल विदेशी शराब, दो लीटर देशी शराब व 750 लीटर अवैध किरासन तेल बरामद किया है. थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि अनुमंडलाधिकारी के अंचलाधिकारी को प्राप्त निर्देश पर कैला गांव के जगदीश साव के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जगदीश साव के घर से एक बोतल विदेशी शराब, दो लीटर देशी शराब व 750 लीटर अवैध किरासन तेल बरामद किया गया है.
पुलिस की कार्रवाई की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गया था. थाना में जगदीश साव के खिलाफ शराब व किरासन तेल का अलग-अलग मामला दर्ज कर खोजबीन जारी रखी. इसी क्रम में शुक्रवार को उसे कैला गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement