Advertisement
हरनौत में मिला जेइ का मरीज
पीड़ित बच्ची का पीएमसीएच में चल रहा इलाज जिले में अब तक मिल चुके हैं जेइ के छह मरीज बिहारशरीफ : जिले में जहां एक ओर डेंगू व चिकिनगुनिया के मरीज आये दिन प्रतिवेदित हो रहे हैं. जिले के किसी न किसी भाग में डेंगू के मरीजों की पहचान हो रही है. वहीं दूसरी ओर […]
पीड़ित बच्ची का पीएमसीएच में चल रहा इलाज
जिले में अब तक मिल चुके हैं जेइ के छह मरीज
बिहारशरीफ : जिले में जहां एक ओर डेंगू व चिकिनगुनिया के मरीज आये दिन प्रतिवेदित हो रहे हैं. जिले के किसी न किसी भाग में डेंगू के मरीजों की पहचान हो रही है. वहीं दूसरी ओर जेइ/एइएस के भी मरीज मिलने से लोग और भी सकते में आ गये हैं. जिले के हरनौत प्रखंड क्षेत्र में जेइ का एक मरीज की पहचान हुई है. इस बीमारी से पीड़ित बच्ची का इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. जेइ के मरीज होने की पुष्टि होने की सूचना पीएमसीएच प्रशासन की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी गयी है. हरनौत प्रखंड क्षेत्र में जेइ के मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और भी सजग हो गया है.जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि जेइ से पीड़ित बच्ची कोलावां की प्रीति कुमारी है. जिसका पीएमसीएच में इन दिनों चिकित्सा चल रही है.
नालंदा के छह प्रखंडों में छह मरीज
नालंदा जिले के बीस में से छह प्रखंडों में इस साल अब तक जेइ के कुल छह मरीज मिल चुके हैं. पूर्व में प्रतिवेदित हुए इसके मरीजों का इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. अभी जो एक नया मरीज मिला है उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि अब तक हरनौत,बिंद,बिहारशरीफ,गिरियक,सिलाव व चंडी प्रखंडों में इसके मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. विभाग इससे निबटने के लिए ठोस कदम पहले ही उठाया है. इसकी जांच व इलाज की व्यवस्था जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है. साथ ही, मेडिकल टीम गठित है. सभी पीएचसी प्रभारियों को पूर्व में ही सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह द्वारा हिदायत दी जा चुकी है कि जिस क्षेत्र में इसके मरीज मिलें तो तुरंत उसकी चिकित्सा की ठोस व्यवस्था की जाये. साथ ही, इसकी सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी जाय. डॉ कुमार ने बताया कि हरनौत पीएचसी प्रभारी को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि एक्टिव केस को उक्त गांव में सर्च करायें.
कोलावां गांव में होगा दवा का छिड़काव
हरनौत के कोलावां गांव में जेइ के जीवाणु को खत्म करने के लिए जेई जीवाणु नाशक दवा का छिड़काव कराया जायेगा. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ कुमार ने बताया कि जिला मलेरिया विभाग की टीम कोलावां जायेगी और छिड़काव दल के सदस्य हर घर में छिड़काव करेंगे. ताकि जेइ के जीवाणु को पूरी तरह खत्म किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement